जिला कलक्टर नमित मेहता ने दिए स्वच्छता अभियान के निर्देश

0
- Advertisement -

लोग टुडे न्यूज नेटवर्क

स्वच्छता ही सेवा अभियान

जिले में रविवार को समस्त राजकीय कार्यालयों में चलेगा विशेष स्वच्छता अभियान

भीलवाड़ा, (विनोद सेन) । जिला कलक्टर नमित मेहता ने “स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024” के तहत जिले के समस्त राजकीय कार्यालयों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। यह अभियान 29 सितंबर, रविवार को प्रातः 8.00 बजे से 11.00 बजे तक चलाया जाएगा।

स्वच्छता अभियान के महत्व

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि स्वच्छता अभियान जिले के राजकीय कार्यालयों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में मदद करेगा। इससे कार्मिकों की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी और आगन्तुकों को सुविधाजनक वातावरण प्राप्त होगा।

स्वच्छता अभियान के उद्देश्य

  • कार्यालय परिसर एवं भवन की साफ-सफाई
  • क्षतिग्रस्त फर्नीचर, अलमीराह एवं अनावश्यक सामग्री का निस्तारण
  • शौचालयों की स्वच्छता एवं रखरखाव
  • महिला कार्मिको हेतु पृथक शौचालयों की व्यवस्था
  • मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई
  • कार्यालय में हरियाली एवं सौंदर्यीकरण
  • आगन्तुकों के लिए स्वच्छ स्थल एवं पेयजल व्यवस्था

स्वच्छता अभियान की गतिविधियों का पर्यवेक्षण

उपखण्ड अधिकारियों को समन्वयक नियुक्त किया गया है जो उपखण्ड स्तर पर अभियान का पर्यवेक्षण करेंगे। जिला स्तरीय अधिकारी भी अपने-अपने विभागों में अभियान की गतिविधियों का पर्यवेक्षण करेंगे।

 

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here