लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क
जोधपुर । (दयाल सिंह सांखला ) राजस्थान सरकार के सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक आज दोपहर को सड़क मार्ग से जोधपुर पहुंचे। सर्किट हाउस में भाजपा के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सालेचा ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने पशुपालकों और किसानों के लिए गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की है ।₹100000 तक का बिना ब्याज के क्रेडिट कार्ड दिया जा रहा है। इससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी किसान सम्मान निधि योजना शुरू की। साथ में राज्य सरकार ने भी अपनी ओर से यह योजना दी है जो कि उनके लिए सहयोग करेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार इंद्रदेव और भगवान गिरिराज की मेहरबानी से बारिश अच्छी हुई है लेकिन जिन किसानों का फसलों का नुकसान हुआ मुख्यमंत्री ने उनकी फ़सलों के लिए जल्द से जल्द गिरदावरी कर उनको मुआवजा देने की भी घोषणा कर दी है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश में छोटी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी जिस तरीके से घोटाले कर रही है ।उसको लेकर सरकार काफी गंभीर है और इस पूरे मामले की जांच भी चल रही है ।सरकार ने नए बर्डस कानून को भी ध्यान में रखते हुए क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया और नई क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटियों का लाइसेंस देना भी बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि जिन निवेशकों का पैसा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी में अटका हुआ है जल्द ही उस मामले में जांच करके किसी भी निवेशक का पैसा डूबने नहीं दिया जाएगा ।सरकार इसके प्रति काफी गंभीर है हर निवेशक को उसकी मूल राशि मिले इसके लिए सरकार पूरा प्रयास कर रही है। सर्किट हाउस से कुछ देर विश्राम के बाद वह सूर्यकांता व्यास के निवास पर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने भी पहुंचेंगे। उसके बाद शाम को सामाजिक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे।