जयपुर के बाद डीग के जिला अस्पताल में भी कुत्ते बेखौफ

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
डीग। (मुकेश सैनी) जिला के राजकीय चिकित्सालय में एक अस्पताल के भीतर बेड के नीचे कुत्ता सोने का एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है वीडियो वायरल से ऐसा प्रतीत होता है कि जिला अस्पताल में कुत्ता को भगाने के लिए कोई कर्मचारी तक उपलब्ध नहीं है । वही गर्भवती महिला बच्चों को जन्म दे रही है जिससे बच्चों की जान को खतरा होने की आशंका लग रही है । शिशु वार्ड में बच्चा देने वाली गर्भवती महिला अपने आप को सुरक्षित नहीं महसूस कर रही है जिससे अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को भय का माहौल बना हुआ है। जिला स्तर के अस्पताल की बात करें तो अस्पताल में आप सफाई व्यवस्था के बाद में बात करें तो जगह गंदगी की नजर आती है। जिला अस्पताल का यही हाल रहा तो तहसील के अस्पतालों का क्या हाल होगा आप देख सकते हैं यहां के बैठे प्रभावी अधिकारी पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।


आखिर क्यों सीएमएचओ क्यों ध्यान नहीं दे रहे हैं
सीएमएचओ डॉक्टर विजय सिंघल का कहना है कि वीडियो जो वायरल हुई है। उसकी हम जांच कर रहे हैं जो भी विभाग की कार्रवाई उसकी उचित कार्रवाईकी जाएगी।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here