अपहरण कर एक लाख की फिरोती वसूलने के आरोपी गिरफ्तार

0
- Advertisement -

भीलवाड़ा जिले में सुभाष नगर थाना पुलिस की कार्रवाई
मारपीट कर 1 लाख की फिरौती वसूलने के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

लोग टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर/भीलवाड़ा । क्राइम रिपोर्टर जिले की सुभाष नगर थाना पुलिस ने करीब एक सप्ताह पहले अजमेर चौराहे के पास से एक व्यक्ति को स्कॉर्पियो में बैठा मारपीट कर ₹1 लाख वसूलने व मोबाइल छीनने की घटना में मुख्य आरोपी मुरली गुर्जर पुत्र शंकर लाल (42) निवासी सेशन कोर्ट के पास थाना कोतवाली जिला भीलवाडा को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो जप्त कर ली है।

एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि घटना के संबंध में वीर सावरकर चौक निवासी इंद्र कुमार (45) ने रिपोर्ट दी कि 17 सितंबर की दोपहर करीब 3:30 बजे वह स्कूटर से जा रहा था। अजमेर चौराहे के पास पेट्रोल पंप के सामने उसे मुरली गुर्जर व उसके दो साथी मिले। जो उसको अपनी स्कॉर्पियो में बैठा कर सुखाडिया सर्कल की तरफ ले गए।

वहां पर मुरली गुर्जर व उसके दोनों साथियों ने उसके साथ मारपीट की ओर जान से मारने की धमकी 1 लाख रुपये मांगे। मारपीट में धमकी से डर कर उसने अपनी पत्नी को कॉल कर तुरन्त पैसों की व्यवस्था कर मुरली के साथी को देने को कहा। इस पर मुरली गुर्जर ने गाड़ी में बैठे उसके साथी को पैसे लेने के लिए भेजा। घर के पास डेयरी से पैसे लेने के बाद आरोपियों ने उसे छोड़ दिया और मोबाइल छीन कर ले गए रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

एसपी दुष्यंत ने बताया कि मारपीट, फिरौती वसूलने व लूट की इस घटना को गंभीरता से देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह नेहरा व सीओ श्यामसुंदर के सुपरविजन एवं एसएचओ सुभाष नगर शिवराज गुर्जर के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा आसूचना एवं सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर आरोपी मुरली गुर्जर को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो बरामद कर ली है। पुलिस की एक टीम इसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here