कोर्ट के आदेश से 12 साल के बाद खुला रास्ता

0
- Advertisement -


श्रीमाधोपुर तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा ने खुलवाया रास्ता
अनतपूरा गांव में 12 साल पुराने रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करवाया

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

श्रीमाधोपुर । (रविकांत अग्रवाल) तहसीलदार जगदीश प्रसाद बेरवा के नेतृत्व में श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ एक मुहिम चलाई जा रही है जिसके तहत ताबड़तोड़ अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई। जिसके तहत आज श्रीमाधोपुर तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा के नेतृत्व में राजस्व टीम द्वारा ग्राम अणतपुरा के 12 साल पुराने खातेदारों के मध्य रास्ते के विवाद को कोर्ट के आदेश के बाद आपसी समझाईश से जेसीबी मशीन से अतिक्रमण मुक्त कर सुचारू किया गया। गौरतलब है कि शनिवार को यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा की अपने आवास पर की गई जनसुनवाई में रास्तों से संबंधित काफी शिकायतें प्राप्त हुई थी, जिस पर यूडीएच मंत्री ने तहसीलदार को रास्ते के विवाद शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए थे, जिस पर आज तहसीलदार श्रीमाधोपुर जगदीश प्रसाद बैरवा, पटवारी हल्का अणतपुरा मातादीन यादव व भू-अभिलेख निरीक्षक ताराचंद सैनी की संयुक्त टीम ने समझाईश से तहसील श्रीमाधोपुर के सबसे विवादित 12 साल पुराने खातेदार जगदीश पुत्र सुवालाल यादव तथा भगवान सहाय पुत्र सिद्ध राम के मध्य लगभग एक किलोमीटर लंबे रास्ते के विवाद को समझाईश कर जेसीबी मशीन से अतिक्रमण मुक्त कर खुलवा दिया।

12 साल पुराने रास्ते के विवाद का समाधान होने पर खातेदारों द्वारा तहसील प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया। प्रशासन के द्वारा किए गए आम रास्ते का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया।


जगदीश प्रसाद बैरवा तहसीलदार श्रीमाधोपुर




- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here