जर्जर मकान की दीवार गिरी,महिला घायल

0
- Advertisement -

लोक टूडे नेटवर्क

मांडलगढ़ (केसरीमल मेवाड़ा ) मांडलगढ़ कस्बे की पुरानी आबादी में एक मकान की दीवार भरभरा कर गिर गई व इस हादसे में एक महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई। नगर की पुरानी आबादी में स्थित एक जर्जर मकान की दीवार गिरने से मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। गम्भीर घायल महिला के पति रमेश पुत्र रामलाल भाट ने बताया ने लोकटूडे नेटवर्क को बताया कि मांडलगढ़ के पुरानी आबादी वार्ड नंबर 13 मैं मेरा परिवार किराए के मकान रहते है। मेरी पत्नी तारा भाट छत पर साफ सफाई कर रही थी उसी दौरान पास के एक जर्जर मकान की दीवार अचानक छज्जे सहित गिर गई। इस हादसे में महिला दीवार के मलबे के नीचे दब गई। परिवारजन ओर मोहल्लावासी महिला की चीख पुकार सुनकर दौड़े ओर महिला को – मलबे से बाहर निकालकर घायल महिला को तुरंत अस्पताल लेकर गए, जहां महिला की हालत गम्भीर होने से भीलवाड़ा रेफर कर दिया गया। महिला के दोनों पैर में फैक्चर
ओर शरीर मे गहरी चोटे आई हैं। इस मामले को लेकर गरीब महिला के पति ने रमेश भाट ने उपखण्ड अधिकारी अजितसिंह राठौड़ को समस्या का ज्ञापन देकर आर्थिक सहायता की माँग की हैं।

पुरानी आबादी में किले के समय के मकान हुए जर्जर,आए दिन हो रहे है हादसे।
नगर की पुरानी आबादी में अनगिनत जर्जर मकान है जो हादसों को निमंत्रण
दे रहे है। ये मकान किले के समय के होकर खंडहर व जर्जर हो चुके है । इन जर्जर मकानों पर नगरवासी मालिकाना हक तो जताते है लेकिन इनकी मरम्मत से किनारा किए हुए है जिसके चलते जर्जर मकान आमजन के लिए आफत बन गए है। नगरपालिका प्रशासन को जर्जर मकानों पर तत्काल एक्शन लेकर आमजन को राहत प्रदान कराने के लिए आगे आना चाहिए।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here