बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

बस्सी- जयपुर। ( महेश शर्मा) बस्सी विधानसभा क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली कटौती से स्थानीय लोग परेशान है ।स्थानीय लोगों ने कुछ दिनों पहले ही ऊर्जा मंत्री और बिजली विभाग के हर अधिकारियों को ज्ञापन में सोप था। लेकिन इसके बावजूद भी बिजली कटौती में कोई सुधार नहीं हुआ, जिससे ग्रामीणों का आक्रोश है। बरसात का दौर थमने के साथ ही बढ़ा पावर लोड, पिछले एक सप्ताह में 20 फीसदी तक बिजली डिमांड में बढ़ोतरी हो गई, ऐसे में आनन-फानन में फिर से शुरू हुआ बिजली कटौती का दौर जिससे ग्रामीण परेशान है। लोड मैनेजमेंट के हिसाब से ग्रामीण फीडरों पर की जा रही कटौती, शुरू होने से ग्रामीण इलाकों में लोग परेशान हो रहे हैं। बरसात के दिनों में मच्छर, मक्खी पैदा होने से बच्चे सो नहीं पा रहे हैं। बस्सी ,कानोता, तुंगा, पाटन ,बासखो, देवगांव सहित लगभग सभी गांवों में बिजली कटौती से ग्रामीणों मैं रोष व्याप्त है। लोगों का आरोप बिजली कटौती समस्याओं को लेकर बिजली विभाग के अधिकारी फोन नहीं उठाते।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here