कुमावत समाज विकास समिति की तहसील स्तरीय बैठक संपन्न

0
- Advertisement -

समाज उत्थान को लेकर विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा
ग्राम पंचायत स्तर पर होगी कार्यकारिणी गठित

लक टुडे न्यूज नेटवर्क

किशनगढ़ रेनवाल। ( नवीन कुमावत )। कुमावत समाज सेवा विकास समिति तहसील कि.रेनवाल की मासिक बैठक बासडी खुर्द में कुमावत समाज धर्मशाला में संपन्न हुई। जिसमें समाज के उत्थान के विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।
कुमावत समाज विकास समिति तहसील अध्यक्ष घनश्याम कुमावत ने बताया कि समाज की जनगणना 31 अक्टूबर तक करने, सरकारी कर्मचारियों की गणना करने, युवा कार्यकारिणी का गठन करने आदि का निर्णय लिया गया। इसके लिए युवा अध्यक्ष महेंद्र सिक्का, महेंद्र मारोठिया, राकेश जलिंधरा, गोविन्दराम कुमावत एवं शिशपाल करोड़ीवाल को जिम्मेदारी दी गई। साथ ही नगर पालिका ,पंचायती राज, पंचायत समिति व जिला परिषद के चुनाव में समाज के अधिक से अधिक उम्मीदवारों को चयनित कर उनके पक्ष में मतदान करवाने को सभी समाजों को जोड़ने का प्रयास करने पर चिंतन मंथन किया गया। सभी ग्राम पंचायत में समाज की कार्यकारिणी गठित करना तय किया गया।


बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष घनश्याम जेठीवाल ने समाज के उम्मीदवारों के पक्ष में मनमुटाव व आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होकर विजय दिलाने का संकल्प दिलाया। इस मीटिंग में मदनलाल बडीवाल, डूंगरसी का बास सरपंच प्रतिनिधि अर्जुनलाल मारोठिया, उपाध्यक्ष गंगाराम जेठीवाल संगठन मंत्री, ओंकारमल मारवाल, महेंद्र सिक्का, महेंद्र मारोठिया, उपाध्यक्ष रामनारायण अनावडीया, बासडी अध्यक्ष काशीराम तुनगरिया, मदनलाल कुंडलवाल इटावा, शंकरलाल बसानीवाल बधाल, गोविंदराम जलिन्द्रा कुली, नरेंद्र बडीवाल रामजीपुरा, श्रवण लाल मारवाल बासड़ी खुर्द, सागरमल नेमीवाल, मोहनलाल घोड़ेला, सुरेश बडीवाल, गोपाल लाल मारोठिया, जगदीश मारोठिया, भैरूराम मारोठिया, बजरंग लाल तूंगरिया, मोहनलाल सारडीवाल, प्रहलाद सहाय जेठीवाल, नारायण लाल मारवाल आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here