लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

बस्सी, जयपुर । (महेश शर्मा)। अब तक आपने पैसों के लिए बच्चों, महिलाओं, व्यापारियों, रंजिश में मारपीट के लिए लोगों का अपहरण करने का मामला सुना होगा, लेकिन जयपुर जिले के बस्सी थाना इलाके में है नई का नाथ धाम पर बंदूक की नोक पर सांड का अपहरण करने का अनोखा मामला सामने आया है। सांड का अपहरण कर ले जाते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जहां गो तस्करी करने वाले तीन बदमाश आधी रात में नई का नाथ धाम पहुंचते हैं और यहां पर खुले आसमान के नीचे एक दुकान पर बैठे सांड का अपहरण की कोशिश करते हैं। इस दौरान दुकानदार जाग जाता है तो एक बदमाश पिस्तौल निकाल कर उसे पर तान देता है । दुकानदार चुप हो जाता है और चुप रहने में अपनी भलाई समझता है। फिर बदमाश सांड को पहले गुड़ खिलाते हैं फिर उसके उसके रस्सी बांधते हैं और वहां से उसको एक कर में डालकर ले जाते हैं जब तक दो बदमाश सेंड को कर में डालते हैं तब तक तीसरा बदमाश बंदूक हाथ में लिए उसे चौराहे पर निगरानी करता है यह तमाम हरकतें उनके वहां लगे हुए सीसीटीवी कैमरा में कैद हो जाती है नहीं तो लोगों यकीन नहीं होता कि सेंड का भी कोई कर में अपहरण करके ले जा सकता है सेंड भी भारी भरकम था स्थानीय लोगों का मानना है कि यह गो तस्करों का काम है जो बूचड़खाने में सेंड को ले गया हूं जब से यह सीसीटीवी फुटेज सामने आया है स्थानीय लोगों में घटनाओं को लेकर गहरा आंखों से और पुलिस से गो तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है हिंदू संगठनों ने ग्रामीण लोगों ने एसीपी मुकेश चौधरी तहसीलदार कार्तिक लता को विज्ञापन दिया है पुलिस से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी की मांग की है सबसे बड़ी बात है कि जिसने भी यह घटना के बारे में सुना वह आश्चर्यचकित हो गया कि क्या अब खुले में घूमने वाले आवारा पशुओं की भी इस तरह से लोग तस्करी के लिए अपहरण करते हैं। क्योंकि माना जा रहा है कि इन लोगों ने यह तस्करी सांड को बूचड़खाने में बेचने के लिए ही की होगी, क्योंकि और काम तो कोई आ नहीं सकता है । बूचड़खाने में अपराधियों को उसके अच्छे खासे पैसे मिल गए होंगे और भूचडखाने में जाने के 10 मिनट बाद इसको खत्म कर दिया जाता है । ऐसे में अब को तस्करोन यह नया तरीका निकाला जिससे लोगों में आक्रोश है और लोगों ने पुलिस से मांग की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.