एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की कार्रवाई

एक किलो 760 ग्राम अफीम बरामद, पूछताछ जारी


लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर,। (आर एन सांवरिया) एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) पुलिस मुख्यालय की टीम ने ट्रेन द्वारा झालावाड़ से मादक पदार्थ अफीम लेकर जयपुर पहुंचे तस्कर गोपाल डोली पुत्र रामलाल (27) निवासी गुराडिया जोगा थाना मिश्रौली (जिला झालावाड़) को सदर थाने के सामने दबोच लिया। आरोपी के पास से 1 किलो 760 ग्राम अफीम बरामद की गई।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स एवं अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि इनामी अपराधियों व अवैध मादक पदार्थो के तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई एवं उनके बारे में आसूचना संकलन के लिए डीआईजी योगेश यादव व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन में अलग अलग टीमें गठित की गई है।

सब इंस्पेक्टर सुभाष सिंह तंवर के नेतृत्व में एएसआई शंकर दयाल शर्मा, हेड कांस्टेबल महेश सोमरा, नरेंद्र सिंह, रविन्द्र सिंह, कमल सिंह, महावीर सिंह शेखावत एवं कांस्टेबल नरेश कुमार, सोहन देव व सुरेश कुमार की एक टीम जयपुर, जोधपुर और कोटा रेंज रवाना की गई थी। आसूचना संकलन के दौरान टीम के सदस्य हेड कांस्टेबल महेश सोमरा को सूचना मिली कि एक व्यक्ति झालावाड़ से ट्रेन में मादक पदार्थ लेकर जयपुर आ रहा है। इस पर सूचना को विकसित किया गया।

आरोपी के पास मिले बैग को चेक किया तो उसमें 1 किलो 760 ग्राम अफीम मिली। एनडीपीएस एक्ट में आरोपी को सदर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिससे मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त एवं इनके नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

इस संपूर्ण कार्रवाई में हेड कांस्टेबल महेश सोमरा की महत्वपूर्ण भूमिका तथा एएसआई शंकर दयाल शर्मा, हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, कमल सिंह, महावीर सिंह शेखावत, कांस्टेबल नरेश कुमार, सोहनदेव व सुरेश कुमार का सहयोग रहा। टीम का कुशल नेतृत्व सब इंस्पेक्टर सुभाष सिंह तंवर द्वारा किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.