महात्मा गांधी बालिका विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय किशोरी मेला संपन्न

— प्राथमिक स्तर पर महात्मा गांधी बालिका स्कूल भादवा रही अग्रणी
— माध्यमिक स्तर पर एमआरएस उच्च माध्य. स्कूल रेनवाल रहा तृतीय

लक टुडे न्यूज नेटवर्क

किशनगढ़ रेनवाल। ( नवीन कुमावत )। शहर की सुंदरदेवी सांगाका महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय किशोरी मेले का आयोजन किया गया। मेले में 23 पीईईओ और एक यूसीईओ क्षेत्र से करीब 150 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। विद्यार्थियों ने मेले में अलग-अलग मॉडल, चार्ट और अन्य सुन्दर कलाकृतियां प्रस्तुत की। मेले में प्राथमिक स्तर पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय भादवा अग्रणी रही। जबकि माध्यमिक स्तर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ड्योढ़ी ,रणजीतपुरा और रलावता की छात्राओं ने बाजी मारी। वहीं माध्यमिक स्तर पर जोन द्वितीय (साइंस) में राजकीय मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी उच्च माध्यमिक विद्यालय की 12 वीं की छात्रा इकरा का बनाया मॉडल तृतीय स्थान पर रहा।
इस अवसर पर एसीबीईओ सुरजीत सिंह यादव, आरपी भगवान सहाय यादव, उप प्रधानाचार्या भगवती यादव, प्रभारी गजानंद पारीक, निर्णायक टीम, विद्यालय स्टाफ और सभी प्रतिभागियों के साथ आये हुए शिक्षकगण उपस्थित रहे।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *