Google search engine
Homeराजस्थानउनियारा में औचक निरीक्षण , 37 कर्मचारी अनुपस्थित मिले

उनियारा में औचक निरीक्षण , 37 कर्मचारी अनुपस्थित मिले

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)।
उपखंड अधिकारी उनियारा शत्रुघ्न सिंह गुर्जर द्वारा कस्बे में गुरुवार को राजकीय कार्यालयों के किये गए आकस्मिक निरिक्षण में 37 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए ।जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं ।किया गया।
राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन को बेहतर लोक सेवाये उपलब्ध करवाने के लिए श्रीमान ज़िला कलेक्टर के निर्देशानुसार गुरुवार को उपखंड अधिकारी उनियारा द्वारा शहर में स्थित विभिन्न राजकीय कार्यालयों का औंचक निरिक्षण किया गया प्रातः 10 बजकर 05 मिनट पर नगर पालिका कार्यालय में कार्यरत कुल 14 कार्मिको में से अधिशाषी अधिकारी एवं कनिष्ठ अभियंता सहित 8 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए । विद्युत निगम कार्यालय में सुबह 10 बजे के बाद तक भी 22 कार्मिक में से 12 अनुपस्थित मिले। जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग के कार्यालय के निरीक्षण में सभी कर्मचारी उपस्थित मिले।

वही तहसील कार्यालय उनियारा में कार्यरत 17 कार्मिको में से नायब तहसीलदार श्रीनिवास मीना व सहायक प्रशासनिक अधिकारी महेश सेनी 10 बजे बाद भी अपने कार्यालय में ग़ैर हाज़िर मिलने पर उपखंड अधिकारी जी ने उनको नोटिस जारी कर कार्यवाही करने के निर्देश तहसीलदार को दिये। सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यालय में दोनों कनिष्ठ अभियंताओं के अनुपस्थित पाये जाने को भी गंभीरता से लेकर कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर सभी कर्मचारी उपस्थित मिले। कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जगह जगह फैलीं गन्दगी को लेकर रोष जताते हुए कार्यालय को साफ़ करवाये जाने और नियमित सफ़ाई का ध्यान रखने के निर्देश भी दिये।


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उनियारा का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान 10.15 बजे तक भी 12 कर्मचारी अनुपस्थित मिलने पर ऐसे कार्मिक के विरुद्ध सख़्त अनुसाशनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। अस्पताल की सफ़ाई व्यवस्था संतोषजनक मिली। वार्डो में बिस्तर पर कलर कोडिंग के अनुसार चादरें नहीं मिलने पर सरकार के आदेशों के अनुसार कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी प्रकार लेबर रूम में पर्दे नहीं लगे होने पर तुरंत माउस पर ही पर्दे लगवाये जाने के निर्देश दिये गये। अस्पताल के प्रवेश द्वार के सामने बेतरतीब ढंग से खड़े दोपहिया वाहनो से अवरुद्ध रास्ते को लेकर अस्पताल प्रभारी को निर्देश दिये गये है की वाहन पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित कर वाहन खड़े करवाने को कहा।जिस से रास्ता अवरुद्ध नहीं हो तथा मरिजो को आने जाने में कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े।
सभी कार्यालयों में किये गए निरिक्षण में 108 राजकीय कर्मचारियों में से 37 कर्मचारी अनुपस्थित मिले । उपखंड अधिकारी ने सभी कार्यालयों के प्रमुखों को कहा कि राजकीय कार्यालयों के ऐसे औंचक निरीक्षण आगे भी लगातार किए जाएँगे।उन्होंने सख्त निर्देश दिए है की अपने निर्धारित कार्यालय समय पर कार्यालय में उपस्थित रहकर राजकार्य करे किसी भी कार्य के लिए आने वाले आमजन से विनम्रता से व्यवहार करे । अनुपस्थित पाए गए सभी कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है ।

loktodaynews
loktodaynewshttp://www.loktodaynews.com
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments