अपना घर नन्दीशाला रूंध इकरन में पानी भरा

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

भरतपुर । ( राजेंद्र शर्मा ) अपना घर नन्दीशाला रूंध इकरन में पीछे ग्रामीण क्षेत्रों से आ रहे पानी के कारण शेड़ों में डेढ़ से दो फुट तक पानी भर गया है। जिससे गौमाता को पानी भरी शेड़ो में ही चारा खाना पड़ रहा है। जिसके लिए गौशाला प्रशासन द्वारा कुछ शेड़ो से गौवंश को दूसरे शेड़ो में पहुचा दिया है लेकिन स्थान अभाव के कारण 4 शेड़ो में अभी भी गौपालकों द्वारा भरे पानी में जाकर चारा डालना पड़ रहा है तथा गौवंष भी पानी में खडे होकर ही चारा खाने को मजबूर हैं तथा चारा खिलाने के बाद गौवंश को गौशाला परिसर में बनी सड़को पर बेरीकेटिंग लगा कर रखा जा रहा है।

यह पानी गौशाला में सात दिन पूर्व आया था लेकिन पिछले 24 घंटे में एक फुट पानी का स्तर बढ़ गया है अगर पानी पीछे से आता रहा तथा निकास नहीं हुआ तो यह जलस्तर बढे़गा तथा गौवंश को रखना असुविधा जनक होगा। पानी आने का कारण किसान फसल बुवाई के कारण सड़क काटकर पाइप लाइन डाल रहे हैं। तथा यह पानी गॉंव रूंध इकरन, इकरन में आकर एकत्रित हो रहा है, जो कि अपना घर प्रभु प्रकल्प तक पहुच गया है अगर जलस्तर दो फुट और बढ़ता है तो अपना घर प्रभु प्रकल्प में पानी घुस जायेगा। प्रशासन द्वारा भी इसे निकालने के लिए नाला खुदवाया जा रहा है जिसमें एक पोकलन एवं एक जे.सी.बी. लगी है। ये नाला करीब दो किलोमीटर खोदना है तथा पानी को खैमरा के निकट नहर में डालने की प्रक्रिया की जा रही है। लेकिन इसे खुदने में अधिक समय लगता है तो पानी की आवक को देखते हुए गौशाला में परेशानी सबब बनेगा इससे निपटने के लिए अपना घर द्वारा आपातकानीन सेवासाथियों की टीम बना दी गई है तथा गौशाला में भी जगह-जगह पाइप लाइन डालकर पानी निकासी के प्रयास किये जा रहे हैं।

- Advertisement -
Previous articleशाहजहांपुर से दादिया रोड गढ्ढों में तब्दील
Next articleश्री सीता माता मेले का हुआ समापन
loktodaynews
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here