लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
किसान अब अपने खेत की स्वयं कर सकेंगे गिरदावरी -जिला कलक्टर
गंगापुर सिटी | ( बनी सिंह ) जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी ने मच्छिपुरा एवं मालियों की चौकी में गिरदावरी का औचक निरीक्षण किया| निरिक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने तहसीलदार बसंत शर्मा एवं गिरदावर सुनीता चाहर को अगले सात दिवस में शत-प्रतिशत गिरदावरी पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किये| साथ ही जहाँ कृषकों द्वारा राज किसान गिरदावरी एप के माध्यम से स्वयं गिरदावरी की जानी है के बजट घोषणा के अनुसार निर्धारित पांच प्रतिशत के लक्ष्य को शीघ्र अर्जित करने के आदेश दिए|
किसान अब अपने खेत की स्वयं कर सकेंगे गिरदावरी
इस दौरान जिला कलक्टर ने जिले के किसानों से अपील की कि राज्य सरकार ने 2024-25 खरीफ की फसल हेतु यह प्रावधान किया है कि राज किसान गिरदावरी मोबाइल एप द्वारा जिले के किसान अब स्वयं अपनी फसल की गिरदावरी कर सकेंगे|
इस तरह कर सकेंगे स्वयं गिरदावरी
उन्होंने बताया कि राज किसान गिरदावरी एप पर किसान मोबाइल नम्बर से लॉग-इन कर सकेंगे| लॉग इन हेतु कृषक अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त करेंगे| ओटीपी वेरीफाई होने पर लॉग-इन हो जाएगा। तत्पश्चात किसान "फसल विवरण जोड़े" के विकल्प को क्लिक कर सम्बंधित जानकारी दर्ज कर सकेंगे और उसके बाद आधार से जुड़े खाते का ऑप्शन प्राप्त होगा वहीं दूसरी ओर खाता खोजने का विकल्प भी एप में दिया गया है।
इनमें से किसी भी एक विकल्प को पूर्ण कर क्लिक करने पर एक पेज खुलेगा। उसमें किसान खुद के जिले, तहसील और गांव को चयनित कर सकेगा| साथ ही काश्तकार को स्वयं की खातेदारी के खाता संख्या को अंकित कर कैलिब्रेट आइकॉन पर क्लिक करना होगा। कैलिब्रेट करने के बाद गिरदावरी सीजन और फसल का चयन करें| खाते का क्षेत्रफल हेक्टेयर में दर्ज करें| इसके बाद कृषक को खेत में बोई गई फसल की साफ फोटो अपलोड करनी होगी। इस प्रकार किसान स्वयं अपने खेत की गिरदावरी कर सकेंगे और इससे किसानों को अत्यधिक सुविधा होगी| इस प्रकिया के बाद सम्बंधित पटवारी किसान द्वारा की गई गिरदावरी का सत्यापन करेंगे| जिले के समस्त किसानों से अपील की जाती है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के पटवारी अथवा गिरदावर से सम्पर्क करें ताकि राज किसान गिरदावरी मोबाइल एप पर उनकी (किसान की) आईडी मेप कराई जा सके| जिससे वे स्वयं अपनी सुविधानुसार गिरदावरी कर सकें|
निरीक्षण के दौरान पटवारी प्रभा सिंह सहित अन्य राजस्व कार्मिक एवं काश्तकार उपस्थित रहे|