
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
नसीराबाद अजमेर । (जितेंद्र बालोत ) अजमेर जिले के नसीराबाद में जहां पंचायत समिति श्रीनगर की ग्राम पंचायत भवानी खेड़ा के राजस्व ग्राम खापरी-मालिया में लगातार चली तेज बारिश के कारण किसानों के द्वारा बोई गयी ज्वार,बाजरा, मक्का,ग्वार,तिल,मूंग,मोठ,उड़द, प्याज, व विभिन्न प्रकार के फूलों की फसलें नष्ट व गल गई है, जिससे किसानों को भारी क्षति पहुंची है। जिसको लेकर निकटवर्ती ग्राम राजोसी के ग्रामीणों ने नसीराबाद उपखंड कार्यालय पहुंचकर उपखंड अधिकारी देवी लाल यादव को अतिवृष्टि के कारण नष्ट हुई फसलों का मुआवजा दिलवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा किसानों ने उपखंड अधिकारी यादव को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि अतिवृष्टि से बोई गई फैसले पूरी तरह से नष्ट होने व गल जाने के कारण किसानों को भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। जिससे किसान ना तो घर का रहा है और ना ही घाट का। वही ग्रामीणों ने दूसरी ओर बताया उपखंड अधिकारी को बताया कि उक्त क्षेत्रों में हुई तेज बारिश से नष्ट फसलों की विशेष रूप से गिरदावरी करवाकर नष्ट हुई फसलों का सरकार से उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की ।