पार्श्वनाथ भगवान की भव्य शोभायात्रा

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
फतेहपुर शेखावाटी। ( राकेश ),श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर मैं दस दिन से चल रहे व सिकारिया चौराहा स्थित जैन मंदिर में दस लक्षण पर्व महोत्सव का आज रथयात्रा के साथ समापन हुआ। इस अवसर पर मंदिरों में आकर्षक सजावट की गई। बाहर से पधारे हुए विद्वान विद्युत जैन द्वारा दस लक्षण पर्व महोत्सव की व्याख्या की गई मंदिरों में बड़ा भक्ति भाव का दौर चल रहा था । सुबह शांति धारा पूजन दोपहर में तत्वार्थ सूत्र का पाठ रात्रि में आरती व प्रवचन का कार्यक्रम होता था। आज सुबह शांति धारा पूजन के बाद वस्यापूज भगवान का निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया । दोपहर में कलश के पश्चात रजत रथ यात्रा का आयोजन बड़ा जैन मंदिर से किया गया, जिसमें आगे धर्म ध्वजा पालकी, पनडु्कशीला, एरावत हाथी ,धूप दान ,रथ, बैंड बाजा के साथ शोभायात्रा निकाली गई । जिसमें समाज के सभी गणमान्य जन उपस्थित थे। रवि जैन रतन लीला विनोद लीला फूलचंद कोतवाल राम अवतार जैन अजय सरोवगी चिरंजीलाल जी गोदा, आशीष गोदा,सुरेश छाबड़ा राकेश बदजायता सुशील पहाड़िया घीसालाल गोदl संपत छाबड़ा सुगनचंद छबड़ा आदि उपस्थित थे।


रथ यात्रा बड़े जैन मंदिर से रवाना होकर पुराना केडिया हॉस्पिटल ,गोयनका गोदाम ,लक्ष्मीनाथ मंदिर ,बड़ा बाजार, सब्जी मार्केट चौराहा, स्थित जैन मंदिर आरती करके वापस रवाना भेरुजी गली, सालमन कुआं, आसाराम मंदिर बावड़ी गेट होते हुए पनडु्कशीला पहुंची ,जहां पूजन करके वापस बड़ा जैन मंदिर पहुंचकर यात्रा का समापन हुआ ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here