लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

प्रतापगढ़। (प्रियंका माहेश्वरी) प्रतापगढ में गणेश घाट पर प्रतिमाओं का विसर्जन: 25 पांडालों से निकली सवारियां, धूमधाम से किया विदा। प्रतापगढ़ में आज को गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आना के जयघोष के साथ अनंत चतुर्दशी के पर्व पर बड़े धूमधाम के साथ गणपति बप्पा को विदा किया गया। बप्पा की प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए उत्सव स्थलों से शोभायात्राएं निकाली गईं। ये यात्रा शहर में होते हुए दीपेश्वर तालाब स्थित गणेश घाट पंहुची। इस दौरान श्रद्धालु ढोल के साथ अबीर और गुलाल उड़ाते हुए प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए लेकर पंहुचे।शहर के करीब 25 अलग अलग पांडालों पर विराजित प्रतिमाओं को झांकियों के रूप में दीपेश्वर तालाब ले जाया गया। जहां आरती पूजन के बाद प्रदूषण रोकने की कवायत के साथ बनाएं गए गणेश घाट पर प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। गणेश घाट पर पुलिस और नगर परिषद् के कर्मचारियों ने मोर्चा संभाले रखा और गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन करवाया।

सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम

शहर मेंआज मंगलवार को अनंत चतुर्दशी के मौके पर धूमधाम के साथ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इसे देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल व थाना अधिकारी तेजकरण चरण ने बताया कि पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की। साथ ही ड्रोन कैमरे से भी निगाह रखी गई। साथ ही पूरे शहर में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनी रहे, शांति व्यवस्था कायम रहे। इसको लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रही। शहर के विभिन्न इलाकों में पुलिस बल तैनात किया गया। साथ ही ड्रोन के माध्यम से भी शहर के चप्पे चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है। अभय कमांड से शहर में विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी निगरानी की गई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.