लोकटूडे न्यूज नेटवर्क
सेमारी ,सलुम्बर। (बीएल जोशी) सलुम्बर जिले के सेमारी नगर में दस दिवसीय गणेशोत्सव के सामपन पर आज नगर में श्री गजानंद जी महाराज की विशेष झाकियां व शोभायात्रा निकाली गई।
नगर के बस स्टैंड गणपति चौक स्थित श्री गणपति पाण्डाल,सिद्धेश्वर महादेव मंदिर तथा पुरानी बावड़ी श्री गणेश मंदिर सहित नगर के सुथार,पटेल एवम विभिन्न मोहल्लों गली चोक चौराहो पर बिराजित गणपति प्रतिमाओ की झांकिया बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बेंड बाजो,डीजे साउंड पर युवाओं की टोलियां नाचते गाते जयकारे लगाते हुए भव्य शोभायात्रा निकाली,घर घर मे बिराजित गणपति प्रतिमाओ को लोग सिर पर धारण कर शोभायात्रा में शामिल हुए।
इससे पूर्व श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पर अनंत चतुर्दशी की कथा सुनाई गई,जिसमे अनंत चतुर्दशी व्रतधारी महिला पुरुषों ने कथा का श्रवण किया,दिनभर मंदिर पर श्रद्धालुओ की भीड़ नजर आई।
भव्य शोभायात्रा गणपति चोक से रवाना होकर पुराना बाजार से पुरानी बावड़ी श्री गणेश मंदिर से होते हुए सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पहुची जहा से एक साथ सभी झांकिया नगर के मुख्य मार्ग व बाजार से गुजरते हुए समस्त नगरवासियो के आपसी प्रेमभाव व शांतिपूर्ण तरीके से सेमारी के भीमसागर तालाब पर पहुंची। शोभायात्रा में हजारों की संख्या में भक्त श्रद्धालु शामिल हुए,लाल गुलाबी ,पीले, गुलाल से एवम फूलपत्तियों से नगर की सड़कें रंगीन हो गई,जगह जगह नगरवासियो ने शोभायात्राओ का स्वागत कर भगवान श्री गणेशजी के दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की।
भीमसागर तालाब किनारे समस्त झांकियो में बिराजित गणेश जी सामूहिक आरती की गई। जहां से नगरवासियो ने गणपति बप्पा मोरया अगले बरस जल्दी आना के जयकारे लगाते हुए भरपूर आतिशबाजी के साथ तालाब में मूर्तियों का विर्सजन किया।
तालाब की पाल पर बहते हुए जलस्त्रोत व तालाब में जलमग्न गंगेश्वर महादेव मंदिर व नोका में प्रतिमा को बैठाकर नोका विहार करवाते इस आकर्षक दृश्य को निहारते अभिभूत हुए लोगो ने बड़ी ही श्रद्धाभाव से श्री गजानंद जी की मूर्ति का विसर्जन किया गया। शोभायात्रा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सेमारी पुलिस थाना जाब्ता मौजूद रहा।