एससी, एसटी,ओबीसी कर्मचारी अधिकारी की बैठक संपन्न - लोक टुडे न्यूज़

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

उदयपुर। प्रदेश अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछडी जाति अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन की उदयपुर संभाग की बैठक आज किसान भवन, उदयपुर मे हुई
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रामस्वरूप मीणा ने बताया कि उदयपुर मे आयोजित बैठक मे प्रदेश महासचिव महेंद्र सिंह करोल, प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेंद्र मीणा, प्रदेश पदाधिकारी सुरेश कोटिया, पूर्व उदयपुर जिलाध्यक्ष राधाकिशन चाँवरिया, धर्मेंद्र मीणा अम्बेडकर शिक्षक संघ के नेता सुरेश देशबंधु सहित काफ़ी संख्या मे सक्रिय सदस्यों ने भाग लिया
उन्होंने बताया कि मीटिंग मे संगठन के नवनियुक्त उदयपुर के जिलाध्यक्ष नितिन बंजारा, प्रतापगढ़ के जिलाध्यक्ष धनराज मीणा, डूंगरपुर के जिलाध्यक्ष हरिराम मीणा और सलूम्बर के जिलाध्यक्ष अमरसिंह मीणा को जिलाध्यक्ष के नियुक्ति पत्र देकर सम्मान किया गया
बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रामस्वरूप मीणा ने बताया कि राजस्थान मे आरक्षण से संबंधित सभी समस्याओं के समाधान के लिए जल्दी ही सभी जिलों के दौरे के पश्चात राज्य के मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जावेगा। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि संगठन को मजबूत करने के लिए ब्लॉक एवं जिला स्तर पर कमेटीयाँ बनाने के जिला अध्यक्षों को निर्देश दे दिए है और सभी जिलों मं sc st obc वर्गो की सभी समस्या एकत्रित कर प्रदेश को भेजनें के भी निर्देश दिए है ।

बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महासचिव महेंद्र सिंह करोल ने बताया कि जल्दी ही संगठन की सभी 10 संभागों मे संभागीय कार्यकारिणी गठित की जाएगी और अधिशेष जिलों मे जिलाध्यक्ष नियुक्त किये जावेंगे । उन्होंने बताया कि संगठन का प्रयास है कि नवंबर माह मे प्रदेश महाधिवेशन करने से पूर्व प्रदेश के सभी 50 जिले, 10 संभाग, 302 ब्लॉक और सभी विभागीय मुख्यालयों मे संगठन की शाखाएं स्थापित करने के प्रयास किये जायेंगे। प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेंद्र मीणा ने सभी जिलाध्यक्ष साथियो को सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक सदस्य बनाने के निर्देश दिए! बैठक मे उपस्थित सभी वक्ताओं ने संगठित रहकर संविधान प्रदत्त अधिकारों की प्राप्ति के लिए संघर्ष करने हेतु सहयोग देने की अपील की ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.