लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
नागौर । ( राकेश शर्मा) पादूकलां कस्बे सहित आसपास आंचल में जशने ईद मिलादुन्नबी एवं बारावफ़ात का पर्व परंपरा से मनाया गया ।मुस्लिम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिवस बड़े हषोउलास से साथ मनाया कस्बे के मुख्य बाजार स्थित मदीना मस्जिद से मुस्लिम धर्मवालियों ने मदीना मस्जिद के मौलाना हाजी साबिर हुसैन नूरानी मस्जिद मौलाना मकसूद आलम मदरसा मौलाना अल्ताफ हुसैन कादरी मस्जिद के मौलाना नबीहसन मोहम्मद मौलाना मुख्तियारस्या मौलानाओं का माला पहनाकर इस्तकबाल किया गया। चारों मौलानाओं को घोडी पर सवार होकर कर जुलूस व जलसा निकालाऔर नाचते गाते हुए जुलूस के रूप में हजरत पालवाले बाबा की दरगाह पहुंचे। जहां नाते गाते हुए परंपरा अनुसार पर्व मनाया गया । सभी नाते धार्मिक गीत गाते हुए मदीना मस्जिद होते हुए सदर बाजार के अजमेर रोड होते हुए मदरसा कुरैशी मोहल्ला होते हुए पादूकलां के सार्वजनिक तालाब किनारे स्थित हरजत पाल वाले बाबा की दरगाह पहुंचा जहां फातीया खानी की गई । प्रसाद वितरण किया देश में अमन और चैन की दुआएं मांगी।
अल्लाह ताला से देश व गांव में खुशहाली के लिए दुआएं की मुस्लिम समुदाय परंपरा अनुसार मनाया गया। कमेटी की ओर से है भेरुंदा नायब तहसीलदार अमित जिंदोलिया पटवारी सलीम खान भू निरक्षक सुरेंद्र सिंह पुलिस थाना के थानाअधिकारी सुनिल चौधरी आ सुचना अधिकारी राम कुवार भादू हेड कांस्टेबल चरण सिंह सुखराम कटारिया सहित पुलिस जाप्ता का इस्तकबाल किया।