ईद मिलादुन्नबी पर्व पर निकलने वाले जुलूस को लेकर बैठक

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

डीडवाना कुचामन। (अब्दूल सलाम गैसावत) डीडवाना कुचामन पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में ईद मिलादुन्नबी पर्व पर निकलने वाले जुलूस को लेकर सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित हुई। आपको बता दे कि सोमवार को मकराना में ईद मिलादुन्नबी का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन पूरे शहर में दिनभर में धार्मिक कार्यक्रमों का दौर जारी रहेगा। दोपहर जोहर की नमाज के बाद गौड़ाबास इमाम चौक से जुलूस निकाला जाएगा, जो पीर की दरगाह तक शाम को पहुंचेगा। उक्त जुलूस के सफल आयोजन को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक ने सीएलजी सदस्यों से विस्तार पूर्वक चर्चा की और नगर परिषद मकराना के कार्यालय सहायक अशफाक अहमद को जुलूस के मार्ग पर आवारा पशुओं के नहीं पहुंचने, मार्ग पर सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से करने सहित अन्य व्यवस्थाओं को करने के निर्देश दिए। साथ ही विद्युत विभाग को बिजली के तारों को ऊपर करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक मीणा ने बताया कि क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से ईद मिलादुन्नबी का पर्व मनाया जाए, इसके लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाप्ता तैनात किया जाएगा। साथ ही उन्होंने सीएलजी सदस्यों से कहा कि कोई भी व्यक्ति शांति व्यवस्था भंग करते हुए दिखाई दे तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे। ताकि समय रहते शांति व्यवस्था भंग होने से बचाई जा सके। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबतसर विष्णु, मकराना पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह शेखावत, थाना अधिकारी राजेश कुमार व नायब तहसीलदार आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए हैं। इस मौके पर अंजुमन संस्था के सदर नवाब अली रांदड़, अल मदद विकास सेवा समिति के अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद रियाज गैसावत, ठाकुर मोहन सिंह चौहान, दिलीप सिंह चौहान, मोहन राम ढाका, हनुमान मेघवाल, लियाकत अली भाटी आदि मौजूद थे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here