स्वास्थ्य विभाग की टीम को रसोई में मिले थे कीड़े

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

चाकसू जयपुर । सत्यनारायण चंदा उपखंड क्षेत्र में जगन्नाथ यूनिवर्सिटी में फूड पॉइजनिंग का प्रकरण थमने का ही नाम नही ले रहा है। वहीं गौरतलब है कि विश्विद्यालय के हॉस्टल रह रहे पीड़ित छात्रों ने फूड पॉइजनिंग बीमारी की आशंका के भय के मारे शनिवार की शाम को परिसर खाली कर दिया गया है । और छात्र अपने घरों को रवाना हो गए है। यंहा बता दे कि पिछले दिनों इस यूनिवर्सिटी में 100 से करीब छात्रों में फूड प्वॉजनिंग हो गई थी। जिसके बाद ब्लॉक सीएमएचओं डॉ. सौम्य पंडित की चिकित्सा टीमें भी हॉस्टल पहुंच गई थी। जिन्होंने पीड़ित छात्रों का उपचार भी किया। वही जयपुर से पहुंची फूड सेफ्टी ऑफिसर की टीम को यंहा की रसोई में खाद्य सामग्री में कीड़े मिले थे। साथ ही खाने की वस्तुओं में चूहे व बिल्लियां घूमती हुई मिली थी। जब यह खबर छात्रों व उनके परिजनों तक पहुंची तो उनमें घबराहट फेल गई और भय के मारे अब बीमार छात्र विवि. का हॉस्टल छोड़कर जाने लगे है।

हालांकि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों व उनके परिजनों को समझाने की कोशिश भी की गई लेकिन छात्रों ने एक भी उनकी नही सुनी। जानकारी के अनुसार विवि. में रह रहे अधिकांश स्टूडेंट्स बिहार राज्य के रहने वाले है जो सरकार की डीआरसीसी योजना के तहत पढ़ाई कर रहे है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.