लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा। (सत्यप्रकाश मयंक) उपखं ड अधिकारी शत्रुघ्न सिंह गुर्जर ने कहा कि पानी हमारे जीवन का आधार है ।हमे इसे व्यर्थ नहीं गवां कर इसके महत्व को समझना चाहिए । यहां शनिवार को राज्यसरकार एवं जिला कलेक्टर टोंक के निर्देशानुसार पंचायत समिति उनियारा के तत्वावधान में उपखंड क्षेत्र के सबसे बड़े गलवा बांध पर आयोजित जल है तो कल है कार्यक्रम में उन्होंने मुख्य अतिथि के पद से उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पानी हमारे जीवन ही नही बल्कि प्रकृति का अभिन्न हिस्सा है । इसके बिना जीवन की कल्पना नहीं कि जा सकती पानी पर जीव जंतु एवं मनुष्य ही नही बल्कि वनस्पतियां भी निर्भर है । इसलिए इसको व्यर्थ नहीं गवां कर इसका सदुपयोग करना चाहिए । जलसंसाधन विभाग के सहायक अभियंता हरिकेश गुर्जर ने कहा कि इस बार भगवान की कृपा से उपखंड ही नही जिले के सभी बांध पूरी तरह भर चुके हैं । इसलिए इसके महत्व को समझते हुए अपनी आवश्यकता के अनुसार काम मे लेते हुए बचत करनी चाहिए । इससे पूर्व मुख्य अतिथि सहित अन्य अधिकारियों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया ।मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी ने उपस्थित लोगों को पानी बचाने की शपथ दिलाई । कार्यक्रम में गलवा बांध जल उपभोक्ता संगम के चेयरमैन श्योजीलाल मीणा ,सरपंच प्रतिनिधि उम्मेद सिंह ,नगरपालिका पार्षद मनोज शर्मा ,बालिथल विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामप्रसाद मीणा ,जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता हरकेश मीणा ,सहित विभिन्न विभागों के कई अधिकारी कर्मचारीयों के अतिरिक्त ग्रामीण पुरूष एवं महिलाएं मौजूद थे ।