लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
खेड़ली, अलवर । (इकलेश शर्मा) भारतीय रिजर्व बैंक के 90 बर्ष पुरे होने पर देशभर में क्वीज प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी
इस संबंध में कठूमर ब्लाक की फील्ड आफिसर प्रिया चौधरी ने बताया आज़ विधास्थली कॉलेज खेड़ली में भारतीय रिजर्व बैंक के क्विज प्रतियोगिता के लिए सेमिनार आयोजित किया गया जिसमे कॉलेज के प्राचार्य रोहित यादव, मानसिंह अशोक छोटेलाल , सरिता , माया मीणा, और कालेज का स्टाफ मौजूद रहा कठूमर ब्लाक कि फील्ड आफिसर प्रिया चौधरी मौजूद रही। इस सेमिनार में शामिल लगभग 150 स्टूडेंट्स को भारतीय रिजर्व बैंक के क्विज प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी। प्रिया चौधरी ने पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेबीवाई,अटल पेंशन, सुकन्या समृद्धि, डिजिटल फ्रॉड, बचत आदि के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। कालेज के प्राचार्य तथा मेनेजमेंट ने बैक फील्ड आफिसर प्रिया चौधरी का छात्र छात्राओं को बैंकों संबंधी जानकारी देने पर आभार जताया।