लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क

उदयपुर । (रवि मल्होत्रा) की धड़कन कहीं जाने वाली फतहसागर झील के लबालब होने की खुशी में नीम फाउंडेशन उदयपुर की ओर से फतहसागर झील में नौका विहार करते हुए सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। नीम फाउंडेशन की फाउंडर रोशनी बारोट ने बताया कि पूर्व में भी जब फतेहसागर खाली था तब उसके भरने की कामना के लिए सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया था । फतहसागर छलकने के बाद उस खुशी में सुंदरकांड पाठ नौका विहार करते किया गया था, ठीक इसी तरह इस साल भी फतहसागर भरने की ख़ुशी में नौका विहार करते हुए महाकालेश्वर मंदिर की राम भक्त उपासक मंडल के सदस्य चेतन जेठी, डालचंद, आशुतोष, रोमित शर्मा, बलवीर, प्रिंस, उमा, रणजीत सिंह, यशोदा, कविता एवं भक्तों द्वारा संगीतमयी सुंदरकांड पाठ किया गया।

सुंदरकांड पाठ के दौरान नाव झील में चक्कर लगाती रही तो इधर नाव में पाठ पर ढोलक की थाप ओर मंजीरों की आवाज के साथ ही हिलोरे मारती नाव ने सभी को आनंदित कर दिया। सुंदरकांड के बाद भगवान राम और गंगा आरती कर सभी को प्रसाद वितरित किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.