वीर गोगाजी का भव्य मेला आयोजित

0
- Advertisement -

लक टुडे न्यूज नेटवर्क

किटनोद,बालोतरा। वीरमदेव जिले के निकटवर्ती किटनोद में हर वर्ष की भांति चमत्कारी लोकदेवता वीर गोगाजी के नाम विशाल भजन संध्या व भव्य मेले का आयोजन हुआ। वीर गोगाजी के मेले में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मंदिर में भोग लगाया और क्षेत्र में खुशहाली की कामना करते हुए मेले का लुप्त उठाया। जिसमें स्थानीय भजन गायक नारायण राम माजीराणा, चेतन दास, कान सिंह राजपुरोहित ,जीतेंद्र दहीया, शिवम दहिया, भंवरलाल भील के द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी। सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र कारण सिंह ने बताया कि मेले में हाट बाजार, झूले व घरेलू सामान की कई दर्जनों दुकानें लगाई गई। किटनोद के आस पास से सैकड़ों श्रद्धालु गोगाजी के मेले में पहुंचे।

लोकदेवता गोगाजी का मेला

गोगाजी के उपासक तेजाराम माजीराणा ने बताया कि किटनोद में करीब 40 वर्षों से लोकदेवता गोगाजी का मेला भरता है। गोगाजी ने वर्षों पूर्व सफेद नाग के रूप चमत्कार दिखाया था। गोगाजी के चौक में विशाल खेजड़ी का वृक्ष खड़ा है, जिसके नीचे छोटा मंदिर बना हुआ था। जहां पर भाद्रपद नवमी को सफेद सांप ने चमत्कार दिखाया व उस दिन से प्रतिवर्ष भाद्रपद माह की नवमी को विशाल मेला भरा जाता है। श्रृद्धालु भाद्रपद नवमी को लोकदेवता गोगाजी को नारियल, गेहूं की गुगरी, आटे व गुड़ की मातर रूपी भोग चढ़ाकर अपने खेतों की रक्षा की अरदास करते हैं। लोगों का मानना है कि गोगाजी की असीम कृपा से आज तक किसी ग्रामीण को सांप ने नुकसान नहीं पहुंचाया। जिससे श्रृद्धालुओं में गोगाजी के प्रति सच्ची श्रद्धा और विश्वास पनप रहा है।

प्रमुख लोग रहे मौजूद

विशाल मेले में अतिथि के रूप में सरपंच शोभा कंवर ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता ठाकुर विरेन्द्र करण सिंह करणोत के द्वारा की गई। इस मौके पर अखाराम चौधरी, हरनाथ सिंह, शंकरराम प्रजापत, अंबाराम चौधरी, भूतपूर्व सरपंच कमला देवी, नारायण भील वार्डपंच, मुकनाराम चौधरी, गोपाल सिंह कोटेचा समाजसेवी, नरपत पटेल, वार्डपंच गायत्री, ललित मेघवाल वार्डपंच, भवानी सिंह राजपुरोहित, दिनेश माली, कानसिंह बिठुजा, मंगलसिंह वार्डपंच आदि मेहमान उपस्थित रहें। गांव में उत्कृष्ट कार्य, जन सेवा एवं सहयोग करने वाले 27 लोगों को ग्राम पंचायत ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मंच संचालन बाबुलाल माली के द्वारा किया गया। सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र करण सिंह ने कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापित किया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here