मदर टेरेसा पीजी कॉलेज फॉर गर्ल्स एवं श्रीमती नारायणी कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में प्रवेशोत्सव
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

किशनगढ़ रेनवाल। ( नवीन कुमावत)। मदर टेरेसा परामर्श शिक्षण संस्थान किशनगढ़ रेनवाल द्वारा संचालित मदर टेरेसा पीजी कॉलेज फॉर गर्ल्स एवं श्रीमती नारायणी कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में प्रवेश उत्सव मनाया गया। जिसमें नवागंतुक छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ. डी.सी. डूडी, पूर्व प्राचार्य शाकंभरी कॉलेज सांभरलेक ने मां सरस्वती के छायाचित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉक्टर डूडी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जो विद्यार्थी अपने लक्ष्य को निर्धारित करके मेहनत करता है, वही जीवन में सफलताओं की सीढ़ी चढ़ सकता है। बच्चों को शिक्षा के साथ – साथ अपने संस्कारों को जीवित रखना भी जरूरी है।
संस्थान के सहनिदेशक बनवारी लाल ऐचरा ने फूलों की माला और साफा बंधवाकर सभी अतिथियों का सम्मान किया। इसके बाद संस्थान के निदेशक आर. पी. ऐचरा ने कार्यक्रम समापन पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि
पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के शब्द कितने प्रेरणादायक हैं कि ” सपने वो नहीं होते, जो रात में देखे जाते हैं। बल्कि सपने वो होते हैं, जो दिन में खुली आंखों से देखे जाते हैं।”

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि हनुमान सेन, कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर ज्योति डूडी, संरक्षक भागचंद, कैलाश चंद ऐचरा, लाल बहादुर ऐचरा, हरीचरण वर्मा, कानाराम कुमावत, सुनीता चौधरी, वंदना ढाका, रेणु सोनी, रेनू कुमार, दिव्यांशी ऐचरा, सुभाष समोता, अनिल कुमार, स्वामी कौशल शर्मा, राजू देवी जैन, सोनू और निकिता प्रजापत मौजूद रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन बंशीधर यादव ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.