कायस्थ समाज मोक्ष धाम में नागौर नगर परिषद ने वर्षों पुरानी गंदगी व कंटीले झाड़ हटाए

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

नागौर । (श्याम माथुर )नागौर कायस्थ समाज मोक्ष धाम में नागौर नगर परिषद की ओर से शहरी नरेगा लेबर के द्वारा वर्षों पुरानी गंदगी व कंटीले झाड़ हटाए गए । इस गंदगी के कारण मोक्ष धाम में आना-जाना दुर्लभ था लगभग पिछले 15 दिनों से नगर परिषद के कनिष्ठ तकनीकी सहायक धर्मजीत सिंह , अमित कुमार मेघवाल कनिष्ठ तकनीकी सहायक व मैनेजर अनिल कुमार के निर्देशन में मैट नोत्तन गहलोत व विनोद आचार्य ने अपने सहायक लेबरों को लेकर कायस्थ मोक्ष धाम पहुंचे और वहां पर साफ सफाई करने के पश्चात मिट्टी डालकर पौधे लगाने का कार्य किया ‘ कनिष्ठ तकनीकी सहायक धर्मजीत सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत पर्यावरण संरक्षण ,जल संरक्षण, स्वच्छता अभियान इत्यादि सरकार के द्वारा करवाए जा रहे हैं कायस्थ जनरल सभा नागौर के पूर्व उपाध्यक्ष श्याम माथुर ने बताया कि कायस्थ मोक्ष धाम में पुरानी गंदगी व कंटीले झाड़ इत्यादि को लगभग 15 दिनों की मेहनत के बाद हटाया गया । इस कार्य हेतु नगर परिषद की वर्तमान अध्यक्ष श्रीमती मीतू बोथरा व पूर्व अध्यक्ष अशोक मच्छी और मकबुल अंसारी का पूर्ण रूप से सहयोग रहा वही कायस्थ समाज के वर्तमान अध्यक्ष शक्ति नारायण माथुर ने कायस्थ समाज नागौर की और नगर परिषद के सभी कर्मचारीयों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here