पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने किया घटना का खुलासा

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

कोटपूतली । (महेश कुमार सैनी)कोटपूतली बहरोड़ पुलिस के सरुंड थाना क्षेत्र के नारेहडा से रविवार दोपहर 3 बजे के करीब अपहरण हुई 5 साल की बालिका को 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रविवार देर रात करीब 10 बजे सकुशल दस्तयाब कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपहरणकर्ता महावीर गुर्जर पुत्र प्रभाताराम निवासी नांगल लाखा हरसोरा को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
क्या है पूरा मामला-

जिला कोटपूतली बहरोड के सरूण्ड थाना क्षेत्र के नारेहडा बस स्टैंड के समीप घर के बाहर खेल रही एक 5 साल की बालिका को एक बाइक सवार बाइक पर बिठाकर अपहरण कर ले गया था। रविवार शाम करीब 3 बजे घटित हुई यह घटना वहां लगे एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची सरुण्ड थाना पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे देखने के बाद तुरंत नाकाबंदी करवा दी थी।

मौके पर पहुंचे पुलिस के उच्चाधिकारी, टीम गठित कर शुरू की सघन छानबीन —

घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और डिवाईएसपी राजेंद्र बुरड़क के निर्देशन में टीम गठित कर सघन जांच अभियान शुरू कर दिया गया। पुलिस ने नीमकाथाना, झुंझुनू व सीकर थाना क्षेत्र में भी बालिका के अपहरण की सूचना देकर नाकाबंदी करवाई।

नीमकाथाना क्षेत्र में बाइक व बालिका को छोड़ भागा अपहरणकर्ता, पुलिस ने पीछा कर दबोचा-

पुलिस की सघन नाकाबंदी समाचार पत्र व टीवी चैनल पर लगातार प्रसारित हो रहे समाचारों के बीच अपहरण कर्ता घबराकर बाइक व बालिका को नीम का थाना के टोड़ा दरीबा क्षेत्र के समीप छोड़कर भाग गया। हालांकि पुलिस ने अपहरणकर्ता का लगातार पीछा कर उसे टोडा थानाअंतर्गत काला कोटा धाम के पास दबोच लिया। आरोपी की पहचान महावीर सिंह गुर्जर के रूप में हुई है। पुलिस अब आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस व परिजनों ने ली राहत की सांस, सकुशल घर लौटी बेटी

5 साल की मासूम को अपहरण कर आरोपी कहां ले जा रहा था। उसका मकसद क्या था। यह तो अभी पुलिस जांच का विषय है फिलहाल पुलिस द्वारा की गई कड़ी मशक्कत के बाद 5 साल की मासूम सकुशल घर लौट आई है। पुलिस व परिजनों ने राहत की सांस ली है।
एसपी वंदिता राणा ने मामले का खुलासा करते हुए सोमवार सुबह 11 बजे मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि इस तरह की घटना को सामाजिक जागरूकता और तत्परता से हम हल कर पाए, जिले में इस तरह के अपराध के रोकथाम के लिए लिए पुलिस सदैव मुस्तैद है। एसपी वंदिता राणा ने गठित पुलिस टीम को बधाई देते हुए मीडिया का भी धन्यवाद किया ।घटना के पीछे आरोपी का क्या मकसद था वह अभी पुलिस जांच में सामने आ जाएगी। अभी आरोपी से पूछताछ चल रही हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.