— सरपंच कई बार दे चुकी हैं आश्वासन
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर ग्रामीण। ( नवीन कुमावत) नवगठित दूदू जिले में साखून से जाखड़ की ढाणी तक की पांच किलोमीटर तक की ग्रेवल रोड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इससे वाहन चालकों एवं राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जागरूक युवा रघुनाथ चौधरी ने बताया कि बारिश के पानी से टूटी इस ग्रेवल रोड पर अब जगह जगह बारिश का पानी भर गया है। इससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां कई वाहन चालक गिरकर चोटिल हो चुके है। ग्रामीण रामजीलाल, शंकरलाल जाखड़, रघुनाथ चौधरी, गोगराज, जाखड़, बजरंग लाल जाखड़, रामनारायण जाखड़, जाखड़ लक्ष्मण आदि का कहना है कि इस समस्या को लेकर हम कई बार सरपंच प्रेमदेवी मालाकार एवं वार्ड पंच से भी मिल चुके हैं। इन दोनों को कई बार इस समस्या के समाधान के लिए कह चुके हैं। दोनों ने 5 सितंबर को होने वाली किसी मीटिंग के बाद ये कार्य करने को कहा था। अब तो उसको भी एक सप्ताह बीत चुका है। कम से कम इन गहरे गड्ढों को मिट्टी से तो भरवाया जाए। जिससे वाहन चालकों के घायल होने का डर ना रहे। वहीं राहगीरों को कोई परेशानी ना हो।