लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
नसीराबाद/अजमेर । (जितेंद्र बालोत)। खबर अजमेर जिले के नसीराबाद से हैं जहां निकटवर्ती ग्राम राजोसी पंचायत समिति श्रीनगर की ग्राम पंचायत राजोसी के तालाब की पाल में आई दरारों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। पाल के उपर करीब 5 से 10 मीटर की दूरी में पानी के लगातार रिसाव के चलते पाल में दरार का बढना जारी है।
मौके पर ग्रामवासियों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि समय से पूर्व पाल की मरम्मत करवाकर ग्रामवासियों को राहत प्रदान करें।
सूचना पर राजोसी सरपंच इकबाल चीता पंचायत प्रशासन से शौकीन,वार्ड पंच भारत खां, सलीम खां,अब्दुल रहमान, पहलवान खां,पूर्व सरपंच अनवर खां, पूर्व सरपंच रहमत खां मौके पर पहुंचे।
नसीराबाद एसडीएम देवीलाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए श्रीनगर बीडीओ महेश चौधरी व पंचायत प्रशासन को हरसम्भव प्रयास करने के लिए चेता दिया है।