लाकावास बांध पर पत्रकारों से लूटपाट और मारपीट के 7 आरोपी गिरफ्तार

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

चाकसू । (सत्यनारायण चांदा): यहां पुलिस ने मीडियाकर्मियों से लूटपाट व मारपीट के मामले में रविवार को सात जनों को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को निरूद्ध किया है। थानाप्रभारी कैलाश दान ने बताया कि जयपुर से एक चैनल के मीडियाकर्मी रविवार को कस्बे के निकट लाकावास बांध पर बह रहे पानी की कवरेज करने आए थे। इस दौरान वहां बह रहे पानी में स्नान कर रहे लोगों में से कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट कर दी और कैमरे सहित अन्य समान को लूट लिया गया। वहीं मामले में मीडियाकर्मी अनूप शर्मा ने थाने में सम्बन्धित लोगों के खिलाफ मारपीट व लूटपाट का मामला दर्ज करवाया गया था। मीडियाकर्मियों के अनुसार उन्होंने वहां से भागकर अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी गई थी। सूचना मिलते ही एसीपी सुरेन्द्र सिंह, थानाप्रभारी कैलाश दान पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान कुछ आरोपित मौके से फरार हो गए।

इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मोहम्मद कैफ (20) पुत्र मोहम्मद नदीम, आशिक (18) पुत्र मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद सुवाले (21) पुत्र मोहम्मद शहजाद, मोहम्मद फुरकान (21) पुत्र मोहम्मद फारूख, मोहम्मद सुमाईल (20) पुत्र मुकरम हुसैन, मोहम्मद अरशद (20) पुत्र मोहम्मद शहिद, अदीब आलम (20) पुत्र मोहम्मद अतीफ सभी निवासी रामगंज जयपुर को गिरफ्तार किया गया था।

बस को भी किया जब्त

पुलिस ने कुछ आरोपियों को मौके से तो कुछ को जयपुर जाने के दौरान रास्ते से पकड़ा। पुलिस मौके से एक बस को भी जब्त कर थाने ले आई। जिसमें आरोपी जयपुर से सवार होकर आए थे। मामला बढ़ता देख पुलिस ने शीघ्रता दिखाते हुए सात आरोपितों को गिरफ्तार कर एक नाबालिक को निरूद्ध किया गया है। और आज उन्हें न्यायालय में पेश किया जायेगा।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here