कार ने गाय को लिया चपेट में गाय की हुई दर्दनाक मौत

0
- Advertisement -


फ़ियावड़ी के पास सूर्योदय होटल के पास की घटना

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

राजसमन्द। (गौतम शर्मा) जिले के कुंवारिया थाना क्षेत्र के फ़ियावड़ी सूर्योदय होटल के पास राजसमंद भीलवाड़ा राजमार्ग से रविवार को दोपहर के समय तेज गति से चल रही एक कार की चपेट में आने से गाय की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना में कार आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार बताया कि मटुनिया निवासी एक कार चालक जो काकरोली से भीलवाड़ा की तरफ जा रहा था कि डिवाइडर को फांद कर एक गाय दौड़कर आई जिससे चपेट आगई और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। गनीमत रही कि कार में सवार चालक बालबाल बच गया। इस सम्बंन्ध में रूपा खेड़ा टोल प्रोजेक्ट प्रभारी विजेंद्र तिवारी भी मौके पर पहुंच गए।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here