बंध बारेठा बांध ओवरफ्लो होने के बाद कुकंद नदी में छोड़े पानी ने मचाई तबाही
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
भरतपुर। (राजेंद्र शर्मा जती) बयाना क्षेत्र में कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद बयाना उपखंड व भरतपुर जिले का सबसे बड़ा बांध , बंध बारेठा बांध ओवरफ्लो होने के बाद बांध के गेटों को खोलकर को यह ओवरफ्लो पानी कुकंद नदी में छोड़ा जा रहा है। यह ओवरफ्लो पानी अब कई गांवों में घुसकर गांव में भी तबाही मचाने लगा है।
कई गांवों में पानी भरने से जनजीवन प्रभावित
इस नदी के बहाव क्षेत्र के गांव पुरा बाई खेड़ा, नंदी का गांव,सादपुरा, संताेकपुरा ,नारौली, आदि गांव में घुसने लगा है जिससे कई गांवों के रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं, वहीं कई घरों में भी यह पानी प्रवेश कर गया है। जिससे ग्रामीणों का जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता दशरथ सिंह ने बताया कि बंध बरैठा बांध के ओवरफ्लो होने पर तीन गेटों को खोलकर उनसे 3000 क्यूसेक पानी प्रति सेकंड की स्पीड से पानी की निकासी कर कुकंद नदी में छोड़ा गया है। भरतपुर के जिला कलेक्टर डॉक्टर अमित यादव व बयाना के एसडीएम राजीव शर्मा ने भी बांध व नदी क्षेत्र के गांवों का दौरा कर आवश्यक निर्देश दिए हैं।