भरतपुर जिले की टीम घोषित
बीनू सिंह मैनेजर व कोंच BCCI लेवल-2 कुलदीप सिंह होंगे
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
भरतपुर। (राजेंद्र शर्मा जती) कॉल्विन शील्ड क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के चयनकर्ताओं सूरज शर्मा, नरेश खत्री, लंकेश सियाराम, प्रेम सिंह व पंकज गोयल के द्वारा जिले की टीम घोषित कर दी गई है। जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुघन तिवारी ने बताया कि टीम चयन के लिए अपनाई गई एक दिवसीय चयन प्रक्रिया के बाद चयनित 30 खिलाड़ियों के आपस में कराए गए मैचों की परफॉर्मेंस व पूर्व में की गई अन्य प्रतियोगिताओं की परफॉरमेंस के आधार पर भरतपुर जिले की टीम निम्न प्रकार घोषित की गई है । टीम का कप्तान कार्तिक शर्मा एवं उपकप्तान अवदेश खटाना को बनाया गया है, जबकि बाकी टीम निम्न प्रकार है। अनिरुद्ध सिंह, अंशु डागुर, राहुल फौजदार, जीतेश चाहर, सौरभ गोदारा,कपिल कुमार, तुषार पूनिया, युगल किशोर, हर्ष मीणा, शोवित सिंह, हिमांशु शर्मा, गणेश नारायण, मोहित गुप्ता,राम अवतार गुर्जर, देवेंद्र सिंह, तन्मय वशिष्ठ, अर्जुन सोलंकी व हरिओम चौधरी टीम को टीम में शामिल किया गया है। टीम के मैनेजर बीनू सिंह व कोच कुलदीप सिंह बीसीसीआई लेवल-2 को नियुक्त किया गया है , एवं ट्रेनर लोकेश बाल्मीकि को बनाया गया है। सचिव ने यह भी बताया कि टीम का पहला मैच 9 सितंबर को चूरू से तथा दूसरा मैच 10 सितंबर को करौली से एवं तीसरा और अंतिम लीग मैच 11 सितंबर को भीलवाड़ा से होगा यह प्रतियोगिता एक दिवसीय लीग मैच के आधार पर रेड बॉल से जयपुर में खेली जायेगी टीम के चयन पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया, कोषाध्यक्ष मुनेंद्र तिवारी संयुक्त सचिव अजय कुमार सदस्य वीनू सिंह, रविंद्र कौमारियाँ, नाहर सिंह, विनोद शर्मा, राहुल लोहिया, मंगल सिंह व वरिष्ठ खेल पत्रकार संजीव चीनिया आदि ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं जीत की अग्रिम बधाई दी।