जिनालयों में रविवार से दस लक्षण पर्यूषण पर्व

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

सवाई माधोपुर।( रविकांत अग्रवाल) सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में नगर परिषद क्षेत्र के जिनालयो में रविवार से दस लक्षण पर्यूषण पर्व की शुरुआत उत्तम क्षमा धर्म की पूजा आराधना से होगी। तैयारी पूर्ण कर ली गई है,जिनालय आकर्षक रोशनी से सज गए है।
शनिवार को चमत्कारजी के विशुद्धमति सभागार में मुनि नीरजसागरजी महाराज ने धर्मसभा में धर्म का मर्म समझाते हुए दस दिवसीय पर्व के दौरान मर्यादा पूर्वक दैनिक क्रियाएं करने के संकल्प लेने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि आत्मा का घात करने वाले निमित्तो से दूर रहकर निर्मल भावों से समीचीन क्रियाऐं करते हुए जिनाभिषेक,पूजा आराधना करनी चाहिए। तब ही पर्व मनाना सार्थक होगा।
इसी क्रम में मुनि निर्मदसागरजी ने महाराज ने अपने विचार व्यक्त करते कहा कि असफलता गलती सुधारने और दोगुनी ताकत से सफल होने के लिए भी प्रेरित करती है।
धर्म सभा से पूर्व ब्रह्मचारिणी नीलू बहन के निर्देशन में आचार्य विद्यासागरजी की अष्ट द्रव्यों से पूजन कर श्रावकों ने अपनी श्रद्धा-भक्ति प्रकट की।
पर्व के दौरान मुनि संघ के सान्निध्य में चमत्कारजी के विशुद्धमति सभागार में जिनाभिषेक,शांतिधारा,दस लक्षण मंडल विधान की विशेष पूजन,प्रवचन,तत्वार्थ सूत्र वाचन,प्रतिक्रमण व शास्त्र स्वाध्याय होगा। पंडित आशीष जैन शास्त्री धार्मिक क्रियाए संपन्न करायेंगे व समाज के गायक ललित जैन गोधा भजनों की प्रस्तुति देंगे। वहीं समय आराधना चातुर्मास समिति के संयोजन में प्रेरणास्पद व मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।
प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि 9 सितंबर को सुपार्श्वनाथ भगवान का गर्भ कल्याणक,11 को पुष्पदंत भगवान का मोक्ष कल्याणक,13 को सुगंध दशमी,15 को रत्नत्रय व्रत,17 को अनंत चतुर्दशी और 18 को क्षमावाणी मनाई जावेगी।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here