लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
गंगापुर सिटी, टोडाभीम। (अमिता मीना) क्षेत्र में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सचिन पायलट का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 47 वां जन्मदिन मनाया।
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नादोती में केक काटकर मनाया जन्मदिन। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टोडाभीम विधायक घनश्याम महर रहे, तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरारी लाल गुर्जर ने की ।
जन्मदिन पर नादौती में उपखड़ मुख्यालय पर केक काटा गया और कैमरी सीएचसी में रक्तदान शिविर का अयोजन किया गया, नादौती गौशाला मे गायों को घास व गुड़ खिलाया गया, साथ ही कार्यालयों में पौधारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में पीसीसी सदस्य शीशराम खटाना, युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश खटाना, दयाराम खटाना सहित मौजूद रहे।
इसी तरह युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव देवेंद्र खटाना द्वारा हनुमान गौशाला पाटोली में गायों को चारा व गुड़ खिलाया बालघाट पीएससी में मरीजों को फल वितरण किए गए। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव सत्येंद्र शर्मा ने मेहंदीपुर बालाजी में पायलट के जन्मदिन पर केक काटकर मनाया गया।