लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर। (विशेष संवाददाता) जयपुर में आज बादल जमकर बरसे। रात के बाद सवेरे साढे छह बजे से शुरु हुई मुसलाधार बरसात के कारण मानसरोवर एक्सटेंशन जिसमें पत्रकार कॅालोनी, गोल्यावास, मान्यावास, मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के सामने स्थित दर्जनों कॅालोनियां, राजरानी रोड़ स्थित दर्जनों कॅालोनियों में तीन से चार फीट पानी भर गया। सुबह से बरसात के चलते लोग रोजमर्रा के सामान के लिए भी परेशान रहे। कोई यदि सवेरे जल्दी कहीं चला गया तो उसका वापस घर लौटना मुश्किल हो गया। कॅालोनियों में कई घरों में भी पानी भर गया। तहखानों में तो अधिकांश में भारी नुकसान हुआ। सड़कों पर नदियां बह निकली। तीन से चार फीट पानी में लोगों के वाहन फंसते और बहते नजर आए।
लोग अपने वाहन छोड़कर खुद को सुरक्षित बचाते नजर आए। इंद्र देव का रौद्र रुप देखकर लोग ईश्वर से अब तो समेट बाबा तेरी लीला को कहते हुए नजर आए। कई लोगों ने तो पिछले दस सालों में ऐसी बरसात पहली बार देखी है। सब एक ही बात कहते नजर आए अब रहम करो प्रभू। मान्यावास, गोल्यावास, मांगियावास, धाभास, अजमेर रोड़, भांकरोटा, अजमेर हाईवे, डीसीएम, क्वींस रोड़, पर भी भारी बरसात के कारण जन जीवन प्रभावित रहा।