- Advertisement -
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
शाहाबाद बारां। (आदर्श भार्गव)
शाहाबाद उपखंड । क्षेत्र में लगातार चिकित्सा विभाग की टीम घर घर पहुंच कर अति कुपोषित बच्चे को चिन्हित कर एमटीसी शाहाबाद के किए रेफर किया जा रहा है। ऐसा ही मामला कस्बाथाना के देवरी क्षेत्र के गोयरा गांव में आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी की टीम ने ट्रैकिंग कर गोयरा गाँव के सुनाक्षी पुत्री कन्हैया सहरिया सहराना बस्ती से अति कुपोषित बच्चे को एमटीसी शाहाबाद के किए रेफर किया । चिकित्सा प्रभारी डॉ श्रवण कुमार शर्मा ने बताया कि बहुत समझाने के बाद भी सहरिया लोग अपने बच्चो को एडमिट नहीं करवाते है और मेडिकल टीम के साथ अभ्रद भाषा का उपयोग तक कर देते है। वहीं परिजनों को सुनिश्चित किया कीं वहाँ बच्चों के डॉ रामबुधेश मीना और डॉ हरि कृष्ण यादव इंचार्ज एमटीसी शाहाबाद की टीम द्वारा उपचार बिल्कुल निःशुल्क हो रहा है। यहाँ तक खून की कमी वाले बच्चे को ब्लड भी बारां से मँगवाकर यही शाहाबाद ही चढ़ाया जा रहा है !इस दौरान डॉ ललित नागर , सीएचओ ललित खाँड़े , आशा द्रोपति बाई ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सीमा यादव और अजय कुमारी आदि स्टाफ मोजूद रहे ।
- Advertisement -