किशनगढ़ रेनवाल। ( नवीन कुमावत, वरिष्ठ संवाददाता)।
राजकीय महाविद्यालय किशनगढ़ रेनवाल में शिक्षक दिवस के अवसर पर स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। साथ ही डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र के सामने केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया गया।
महाविद्यालय के कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर लालचंद यादव ने बताया कि इस मौके पर स्नातक प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों का अभिनंदन किया गया। वहीं आमुखीकरण कार्यशाला में विद्यार्थियों को महाविद्यालय व विश्वविद्यालय की वर्ष पर्यन्त चलने वाली गतिविधियों सहित विभिन्न फैकल्टी की गतिविधियों से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर एच.एन. मौर्य ने की।
कार्यक्रम संयोजक डां लालचंद यादव ने कार्यक्रम की रूप रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के बारे में एवं राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा एनईपी के तहत सेमेस्टर गतिविधियों से अवगत करवाया।
डॉ रामसहाय नागर ने महाविद्यालय में दी जाने वाली विभिन्न छात्रवृत्तियों के बारे में विद्यार्थियों को उपयोग जानकारी दी। महाविद्यालय की हिंदी विभाग की डॉ मंजू ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में डॉ अंकित जैन, तनुज कुमार, सुनील कुमार जाखड़ और विद्यार्थी उपस्थित रहे।