ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

मांडलगढ़। (केसरीमल मेवाड़ा) -ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमेन संजय डांगी ने कहा कि
शिक्षक समाज में उच्च आदर्श स्थापित करने वाला व्यक्तित्व होता है। किसी भी देश या समाज के निर्माण में शिक्षा की अहम् भूमिका होती है। कहा जाए तो शिक्षक ही समाज का आईना होता है।कार्यक्रम में भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष अर्जुन ब्रह्मभट्ट ने कहा कि गुरु या शिक्षक का संबंध केवल विद्यार्थी को शिक्षा देने से ही नहीं होता बल्कि वह अपने विद्यार्थी को हर मोड़ पर राह दिखाता है और उसका हाथ हमेशा थामे रहता है। विद्यार्थी के मन में उमड़े हर सवाल का जवाब देता है और विद्यार्थी को सही सुझाव देता है और जीवन में आगे बढ़ने के लिए सदा प्रेरित करता है। सीबीईओ दिनेश पुरोहित ने कहा कि शिक्षक एक मोमबत्ती के समान है जो स्वयं जलकर दुसरो को प्रकाश मान करता है।
आधुनिक युग में शिक्षक की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। शिक्षक वह पथ-प्रदर्शक होता है, जो हमें किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला सिखाता है। समारोह में पार्षद राकेश ओस्तवाल,आरपी सत्य प्रकाश खटीक थे। सभी अतिथियों का स्वागत सीबीईओ दिनेश पुरोहित,प्रभारी सत्य प्रकाश खटीक,रामकुंवार धोबी,विनोद कुमार कोली,ने किया।
सीबीईओ दिनेश पुरोहित ने बताया कि
ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 2024 में राज्य व जिला स्तरीय चयन समिति के चयन पश्चात कक्षा व वर्ग वॉर परीक्षा परिणाम कक्षा 1 से 5, व 6 से 8 व 9 से 12 के अनुसार ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में लेवल प्रथम के शिक्षक मोहम्मद शाबिर रँगरेज अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय धामनिया,लेवल 2 में हेमलता नेहरिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय माण्डलगढ़ व उच्च माध्यमिक में उपाचार्य शोभना तोषनीवाल राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय माण्डलगढ़ का अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र,प्रतीक चिन्ह,शॉल,मेवाड़ी पगड़ी व इक्यावन सौ रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य बालमुकुंद स्वर्णकार,राकेश कुमार उदय,दिनेश वर्मा,बनवारी लाल जीनगर,रतन लाल खटीक,हेमंत मेहता,जगदीश मंत्री सहित आदि शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्तिथ थे।कार्यक्रम का संचालन लादू लाल तेली ने किया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.