ट्रेफिक कन्ट्रोल बोर्ड की बैठक

मानसरोवर एवं इंदिरा गांधी नगर में लगायेगा ट्रेफिक लाईट्स
एवं घोषित करेगा नो – वेंडिंग जोन

ई रिक्शा जोन का किया निर्धारण
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर,। (आर एन सांवरिया) जयपुर विकास आयुक्त मंजू राजपाल की अध्यक्षता में जेडीए के मंथन सभागार में ट्रेफिक कन्ट्रोल बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न एजेण्डों पर विचार-विमर्ष कर निर्णय लिये गये।

बैठक में डीसीपी ट्रेफिक, एमडी जेसीटीएसएल, नगर निगम हैरिटेज जयपुर, परिवहन विभाग, जेडीए सचिव, अति. आयुक्त नगर निगम ग्रेटर, जेडीए के अभियांत्रिकी निदेषक-प्रथम एवं द्वितीय, सदस्य सचिव – टीसीबी, मुस्कान एनजीओ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

बैठक में सुगम यातायात हेतु राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा नगर निगम एवं ट्रेफिक पुलिस की सहायता से मानसरोवर के सिटी पार्क एवं फाउण्टेन स्क्वायर, मध्यम मार्ग, विजय पथ चौराहे व डी-मार्ट के आसपास की सडकों तथा इंदिरा गांधी नगर सीबाआई फाटक से गोनेर जाने वाली सडकों पर ट्रेफिक सिग्नल की व्यवस्था की जायेगी। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में नो-वेंडिंग जोन भी घोषित किये जायेंगे।

बैठक में राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा विकसित कोचिंग हब, चौपाटी एवं अन्य योजनाओं में सार्वजनिक परिवहन सेवा हेतु प्रस्ताव जेसीटीएसएल को भेजे जाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में परिवहन विभाग द्वारा प्रस्तावित नवीन मार्गो- सरना डूंगर, औद्योगिक क्षेत्र से मानसरोवर, मैट्रो स्टेशन वाया मंशारामपुरा, लालचंदपुरा, हाथोज, केडियाकोठी, हाथोज मोड (सिरसी रोड), सिरसी गांव, नाडिया, खातियों की ढाणी, भांकरोटा, हीरापुरा बस स्टेण्ड, कमला नेहरू नगर, 200 फीट चौराहा, बदरवास तिराहा, मानसरोवर मैट्रो स्टेशन का अनुमोदन किया गया।

बैठक में आमजन की सुविधार्थ यातायात नियमों से संबंधित रोड साईन-बोर्डो को डिफेसिंग से बचाव हेतु रोड साईन बोर्ड पर लोहे की जाली लगाये जाने का निर्णय लिया गया।

टीसीबी द्वारा ई-चालान का फास्टटैग के माध्यम से भुगतान के क्रम में डीओआईटी को फिजीबिलेटी हेतु भेजे जाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में आरटीओ आयुक्त मनीषा अरोडा द्वारा बाल वाहिनी के संदर्भ में प्रस्तावित गाईडलाईन जारी करने से पूर्व मुस्कान एनजीओ के सुझावों को सम्मिलित करने हेतु आमंत्रित किया गया।

बैठक में परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि जयपुर कलक्टर द्वारा ई रिक्शा छ: जोन निर्धारण की अधिसूचना दिनांक 28.08.2024 को जारी की जा चुकी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.