जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रगति की समीक्षा की

रिफाइनरी प्रदेश के विकास को दे रही नए आयाम-

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

बालोतरा। (विरमदेव),उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री के. के. विश्नोई गुरुवार को जिले के दौरे पर रहे।
अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान उन्होंने राजस्थान रिफाइनरी का निरीक्षण कर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ प्रगति की समीक्षा की। बैठक में सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल, पचपदरा विधायक डॉ. अरुण चौधरी, जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक कुंदन कवरिया समेत जिला स्तरीय अधिकारी एवं रिफाइनरी के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री के. के. विश्नोई ने कहा की स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उनकी कार्यकुशलता को बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करें। उन्होंने कहा राज्य सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। रिफाइनरी से निकलने वाले उत्पादों से नए उद्योगों के विकास से जिले में रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे। साथ ही प्रदेश की प्रगति के नए आयाम स्थापित होंगे। उन्होंने अधिकारियों को प्रदेश के विकास के लिए आगामी 20 वर्षो में विकास को दृष्टिगत रखते हुए रिफाइनरी से निकलने वाले उत्पादों से भविष्य में संभावित उद्योग, रोजगार एवं विकास के अवसर की कार्ययोजना बनाने को कहा। ताकि संभावनाओं को अवसर में बदला जा सके।


इस अवसर पर रिफाइनरी अधिकारियों के द्वारा वीडियो और पीपीटी के माध्यम से रिफाइनरी की प्रगति से अवगत करवाया गया। उन्होंने बताया कि 72937 करोड़ से बनाने वाली राजस्थान रिफाइनरी मार्च 2025 तक प्रारंभ होना प्रस्तावित है। रिफाइनरी की 13 यूनिट में से 9 यूनिट का कार्य 90 प्रतिशत से अधिक पूर्ण हो गया है। शेष कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।

इससे पूर्व उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री के. के. विश्नोई ने कुड़ी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के क्रमोनंत कार्यक्रम में भाग लिया। तत्पश्चात उन्होंने संत शिरोमणि रानी रूपादे पालिया धाम में दर्शन पूजन कर धार्मिक कार्य में सम्मिलित हुए। इसी क्रम में बैठक पश्चात राज्यमंत्री श्री शक्तिपीठ मां सांभरा आशापुरा माता के दर्शन को पहुंच पूजा अर्चना कर प्रदेश में सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.