पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों के शवों को निकाला बाहर
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

किशनगढ़ रेनवाल। ( नवीन कुमावत, वरिष्ठ संवाददाता)। रेनवाल थाना इलाके के सलहदीपुरा गांव में खेत में बने फार्म पौंड में डूब रहे भतीजे को बचाने उतरे ताऊ की भाई मौत हो गई। ताऊ और भतीजे की मौत से घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों के शव बाहर निकलवाए और मोर्चरी में रखवाए।


जानकारी के अनुसार 13 वर्षीय विशाल का पैर फिसलने से वह खेत में बने फार्म पौंड में गिर गया। उसे बचाने के लिए ताऊ बाबूलाल भी फॉर्म पौंड में कूद गया। लेकिन पानी की गहराई अधिक होने से दोनों पानी में डूब गए। इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। रेनवाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.