लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
नीमराना । (सुनील मेघवाल) पंचायत समिति के सभागार में गुरुवार को दिव्यांग जनों को निशुल्क सहायक उपकरण पंजीयन हेतु एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया ।शिविर का उद्घाटन पंचायत समिति प्रधान संतोष यादव एवं उपखंड अधिकारी पंकज बडगूजर के द्वारा किया गया। उपखंड अधिकारी पंकज बडगूजर ने कहा कि सरकार दिव्यांग जनों को संबल प्रदान करने के लिए अल्मीको तथा एडीप योजना के तहत सतत रूप से प्रयासरत है ।
सभी लाभार्थियों का अल्मीको की तरफ से पंजीकरण किया गया और इनको दिव्यांग सहायक सामग्री 17 सितंबर को कैंप लगाकर वितरण किया जाएगा। पंजीकरण शिविर में कुल 64 दिव्यांगजनों का पंजीकरण हुआ। इस अवसर पर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आशीष शेखावत, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमेश कुमार दहमीवाल, विकास अधिकारी राकेश वर्मा, मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुशील यादव, सामाजिक सुरक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी डॉक्टर गजराज यादव, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी संसार सागर ,सहायक विकास अधिकारी ओम प्रकाश निर्मल ,जयचंद, अनिल कुमार, अभिषेक, मोनू शर्मा, शिवकुमार शर्मा, देवेंद्र यादव सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।