लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

बयाना। पुलिस सदर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत कैर के गांव बमनपुरा में आज एक विवाहिता महिला की विषाक्त पदार्थ के सेवन से मौत हो गई।
इस घटना के बाद विवाहिता का पति व ससुराली जन मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और बयाना लाकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस की सूचना पर विवाहिता के मायके पक्ष की लोग भी बयाना पहुंचे, जिन्होंने ससुराल पक्ष पर उनकी विवाहिता पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाया। इस दौरान बयाना के अस्पताल में हंगामा जैसी स्थिति भी हो गई थी। पुलिस उप अधीक्षक अमर सिंह मीणा भी अस्पताल पहुंचे।
पुलिस ए एस आई प्रमेश कुमार ने बताया की रूपवास थाना क्षेत्र के गांव बोकौली निवासी राधा शर्मा की शादी करीब 18 वर्ष पहले बयाना के गांव बमनपुरा निवासी प्रेमचंद शर्मा के साथ हुई थी अभी प्रथम दृष्टया जांच में यह मामला आपसी गृह क्लेश का बताया गया है। जिसके चलते विवाहिता ने परेशान होकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। उन्होंने बताया कि अब फरार ससुराल पक्ष के लोगों की तलाश की जा रही है।
परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा व पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई के बाद शव उन्हें सौपा जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.