समय पर विवाह पर जोर

प्रथम 10 दंपतियों को प्रेरणा स्वरूप शगुन राशि 51000/- रुपए* की एफ डी प्रदान की जाएगी

मकराना (अब्दुल सलाम गैसावत )मकराना अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन की मुंबई प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के आतिथ्य में आयोजित चतुर्दश सत्र की प्रथम कार्यकारी मंडल बैठक एवं अगली पीढ़ी कार्यक्रम ऐतिहासिक सफलता के साथ सम्पन हुवा संगठन के निवर्तमान संयुक्त
मंत्री-पश्चिमांचल सुरेन्द्र रान्दङ ने बताया कार्यक्रम की शरुवात दीप प्रजलन् एवं महेश वंदना से हुई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे निवर्तमान सभापति श्याम सुन्दर सोनी, राजकुमार काल्या राष्ट्रीय अर्थमंत्री महासभा ,प्रवीण सोमानी राष्ट्रीय संगठन मंत्री महासभा,राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद सोनी महामंत्री प्रदीप लढा ,सी पी नामधरानी, दीपक चाण्डक अतिथि के रूप मे मंचसीन रहे ।

संगठन के संयुक्त मंत्री-पश्चिमांचल पवन धूत ने बताया की मुम्बई मे राष्ट्रीय आयोजन हुवा जिसमे कई युवा व्यवसायी ने वताया की वो किस तरह से अपने कार्य मे सफल हुए।
प्रदेश अध्यक्ष मधुर गिलङा ने बताया की बैठक मे समाज हित हेतु कई आयोजन हुए, महासभा के अर्थमंत्री एवं माहेश्वरी युवा फाउंडेशन ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी राजकुमार काल्या ने प्रेरणा स्तंभ सम्मान योजना की घोषणा की।

समाज में बढ़ती उम्र में होते विवाहों को देखते हुए लिया निर्णय
समाज में व्याप्त समस्याओं यथा सगाई पश्चात संबंधों का छूटना, विवाह उपरांत तलाक की समस्या तथा समाज की घटती जनसंख्या जैसी अनेक समस्याओं का एकमात्र निराकरण समाज के युवक और युवतियों का समय पर विवाह हो, समाज के ऐसे युगल दंपति जिनका विवाह युवतियों का 21 वर्ष की आयु में और युवकों का 23 वर्ष की आयु में हो उन्हें “प्रेरणा स्तंभ” से सम्मानित किया जायेगा
अतः अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन के ट्रस्ट “श्री बसन्तीलाल मनोरमादेवी काल्या अ.भा. माहेश्वरी युवा फाऊंडेशन” द्वारा इस 1 सितंबर 2024 के पश्चात समाज के ऐसे दंपत्ति जिनका विवाह युवतियों का 21 वर्ष की आयु के अन्दर और युवकों का 23 वर्ष की आयु के अंदर होगा उन्हें “प्रेरणा स्तंभ” से अलंकृत करते हुए प्रथम 10 दंपतियों को प्रेरणा स्वरूप शगुन राशि 51000/- रुपए की एफ डी प्रदान की जाएगी।
कार्यकारीमंडल बैठक में चांदारूण डेगाना निवासी युवा व्यवसायी मुकेश नांवधर को संगठन के MSME फोरम का सह संयोजक नियुक्त किया गया ।
संगठन के प्रदेश महामंत्री रोहित हेडा ने बताया की पूरे भारतवर्ष से लगभग 650 से भी अधिक युवा साथियों ने भाग लिया वहीं राजस्थान के सभी प्रदेशों से लगभग 100 युवा इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ।
मध्य राजस्थान प्रदेश से निवर्तमान संयुक्त मंत्री-पश्चिमांचल सुरेन्द्र रान्दङ, संयुक्त मंत्री-पश्चिमांचल पवन धूत, प्रदेश अध्यक्ष मधुर गिलङा, महामंत्री रोहित हेडा, कोषाध्यक्ष अंशुल हेडा, MSME फोरम के राष्ट्रीय संयोजक विपिन काबरा, सह-संयोजक मुकेश नांवधर, राष्ट्रीय कार्यकारीमंडल सदस्य डाक्टर अभिषेक हेडा, भरत अटल, अंशुल सोमानी, पंकज गिलङा इत्यादी सदस्य सम्मिलित हुए ।
संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनुज होनी ने बताया कि मुंबई में आयोजित नेक्स्ट पीढ़ कार्यक्रम समय की मांग अनुसार आधुनिक तरह से युवाओं के लिए रोजगार के विविध अवसर प्रदान करने का सार्थक प्रयास है, जो न केवल उनके कौशल विकास को प्रोत्साहित करेगा, अपितु उन्हें आत्मनिर्भर बनने और अपने व्यावसायिक लक्ष्यों को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.