सूरतगढ़। (संजय चौधरी) आज शिक्षक दिवस है लेकिन सूरतगढ़ स्थित मालेर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के गेट पर स्थानीय ग्रामीणों ने ताला जड़ दिया। दरअसल स्थानीय ग्रामीण कार्यवाहक प्रिंसिपल भानुप्रिया को हटाने की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। भानुप्रिया की कार्यशैली को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है और शिक्षा विभाग को कई बार लिखित में ज्ञापन दे चुके हैं। वहीं स्टाफ सदस्य भी भानुप्रिया के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा चुके हैं लेकिन भानुप्रिया लंबी और ऊंची अप्रोच के चलते यहां जमी हुई है जिसको लेकर ग्रामीणों ने आज स्कूल पर ताला जड़ दिया और धरने पर बैठ गए ।
ग्रामीणों ने बताया कि कार्यवाहक प्रिंसिपल भानुप्रिया का पति थर्मल में कर्मचारी है, जो खुद भी स्कूल के कार्यों में हस्तक्षेप करता है। विद्यालय में इसी गुटबाजी के कारण बच्चों का शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है । पति की राजनीतिक अप्रोच भी है जिसके चलते उसका ट्रांसफर भी नहीं हो रहा है ,जिससे नाराज ग्रामीण में ताला जड़कर विरोध जताया । दूसरी और भानुप्रिया ने सभी आरोपी को निराधार बताया है।
अब शिक्षा विभाग इस मामले में जांच करेगा कि आखिरकार माजरा क्या है कहीं यह सब कुछ राजनीति का खेल तो नहीं।