लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
मुंडावर। (नवीन जेवरिया)जिला कलेक्टर डाॅ आर्तिका शुक्ला के निर्देशानुसार खनिज अभियंता मनोज शर्मा व उनकी टीम द्वारा अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की गई।कार्रवाई करते हुए हसनपुर माफ़ी, तिजारा में एक डम्पर खनिज चेजा पत्थर जप्त कर संबंधित थाने को सुपुर्द किए गए।
वहीं खनिज विभाग की टीम द्वारा मंगलवार की मध्यरात्री पश्चात ततारपुर मुण्डावर में कार्रवाई की गई जिसमें एक डंपर स्टोन डस्ट, एक ट्रेलर सिलिका सैंड और दो डम्पर खनिज बजरी के अवैध परिवहन में लिप्त पाये गए जिनको जब्त कर ततारपुर पुलिस थाना को सुपुर्द किए गए।जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निरंतर अवैध खनन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए ताकि जिले में अवैध खनन पर अंकुश लग सके।