लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर ।(विशेष संवाददाता ) मानसरोवर स्थित पत्रकार कॉलोनी के पास चौधरी कानाराम पैराडाइज में 31 अगस्त शनिवार को वरिष्ठ पत्रकार श्याम सुंदर शर्मा की पत्नी मधुबाला ओझा प्रधानाध्यापिका के पद से सेवानिवृत्ति के समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने शिरकत की।
मुख्यमंत्री शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सेवानिवृत्ति प्रधानाध्यापिका श्रीमती मधुबाला ओझा को गुलदस्ता देकर और शॉल ओढ़कर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष राठौर ने मधुबाला ओझा को सेवानिवृत होने और आगामी जीवन के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री शर्मा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने वहां मौजूद सभी परिवारजनोंऔरआगंतुकों से मुलाकात की।
जयपुर के पूर्व सांसद रामचरण बोहरा ने भी सेवानिवृत्ति प्रधानाध्यापिका मधुबाला ओझा को सेवानिवृत होने पर शुभकामनाएं प्रकट की।
प्रधानाध्यापिका मधुबाला ओझा के सेवानिवृत्ति समारोह में कई गणमान्य व्यक्तियों और समाज के विभिन्न नेताओं ने शिरकत की और उन्हें सम्मानित किया। इस समारोह में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच और नाहर सिंह जोधा, भाजपा के नेता सुरेश चौधरी, पंडित सुरेश मिश्रा, भाजपा नेता और जिला प्रमुख पुखराज पहाड़िया, मनोज पांडे, दीक्षा खंडेलवाल, मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार हिरेन जोशी, अधिवक्ता अखिल शुक्ला, भाजपा अधिवक्ता प्रकोष्ठ के संयोजक सौरभ सारस्वत, विज्ञान भारती के सचिन मेंगेन्द्र शर्मा, और पिंक सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राठौड़ (बिल्लू बन्ना) शामिल थे।
इसके अलावा, महासचिव योगेंद्र पंचोली, वरिष्ठ पत्रकार अजय शर्मा, हरीश पराशर, मीना शर्मा, योगेंद्र शर्मा, ललित शर्मा, हरीश गुप्ता, दीपक मेहता, अजय नागर, सुरेश कसनीवाल, स्वप्निल विष्णु शर्मा, और राजेश कुमावत जैसे कई पत्रकार और पार्षद भी उपस्थित थे।
सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र से भी कई लोग इस समारोह में शामिल हुए, जैसे पार्षद शक्ति सिंह यादव, मुकेश काका, कांग्रेस नेता सुनील सिंघानिया, रामस्वरूप चौधरी, अजमेर पश्चिम के जिला शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश गोड, प्राचार्य अजय सिद्ध और जिला शिक्षा अधिकारी केदार शर्मा।
पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार फारूक अफरीदी, जनसंपर्क विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक दिनेश माथुर और विभिन्न समाज के नेताओं ने भी समारोह में पहुँचकर मधुबाला ओझा को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
यह समारोह मधुबाला ओझा के शिक्षण क्षेत्र में किए गए योगदान को मान्यता देने का एक महत्वपूर्ण अवसर था, और इसमें शामिल सभी लोगों ने उनके सेवाओं की सराहना की।